Haryana Assembly Election 2024: 'आप' ने 9 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की, प्रवेश मेहता को फरीदाबाद से मैदान में उतारा
By आकाश चौरसिया | Published: September 10, 2024 12:20 PM2024-09-10T12:20:08+5:302024-09-10T12:29:55+5:30
Haryana Assembly Election 2024: आम आदमी पार्टी ने 29 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। बावल से जवाहर लाल को, फरीदाबाद से प्रवेश मेहता को हरियाणा के चुनावी दंगल में उतार दिया है।
Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर आम आदमी पार्टी ने दूसरी सूची जारी कर दी है। हालांकि, इसे पार्टी के महासचिव संदीप पाठक ने जारी कर दी। हालांकि, ऐसे में भाजपा को सीधा फायदा हो सकता है, क्योंकि वोट बंटने से सत्ता में मौजूदा पार्टी भाजपा के लिए मुफीद रहेगा। इससे कांग्रेस को नुकसान हो सकता है। अब तक आम आदमी पार्टी ने कुल 29 उम्मीदवारों को चुनावी दंगल में उतार दिया है।
Aam Aadmi Party (AAP) releases first list of 20 candidates for Haryana Assembly Elections
— Economic Times (@EconomicTimes) September 9, 2024
🔴 Catch the day's latest news here ➠ https://t.co/VsFLchrD4b 🗞️ #HaryanaAssemblyElections2024pic.twitter.com/qzEUlPCAA7
इन उम्मीदवारों को 'आप' ने दिया टिकट
बारवाला से प्रोफेसर छत्तर पाल सिंह को, बावल से जवाहर लाल को, फरीदाबाद से प्रवेश मेहता को, आदमपुर से एडवोकेट भूपेंद्र बेनीवाल को, इंद्री से हवा सिंह को, थानेसर से कृष्ण बजाज को, शादहुरा से रिता बमानिया को, रातिया से मुख्तियार सिंह बाजीगर को, तिगांव से आबाश चंदेल को पार्टी ने उम्मीदवार घोषित कर दिया है।
#WATCHहरियाणा चुनाव | AAP ने 9 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची जारी की। pic.twitter.com/UcjTAChuBb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 10, 2024