Haryana Assembly Election 2024: 'आप' ने 9 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की, प्रवेश मेहता को फरीदाबाद से मैदान में उतारा

By आकाश चौरसिया | Published: September 10, 2024 12:20 PM2024-09-10T12:20:08+5:302024-09-10T12:29:55+5:30

Haryana Assembly Election 2024: आम आदमी पार्टी ने 29 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। बावल से जवाहर लाल को, फरीदाबाद से प्रवेश मेहता को हरियाणा के चुनावी दंगल में उतार दिया है।

Haryana Assembly Election 2024 AAp release second list of 9 candidates | Haryana Assembly Election 2024: 'आप' ने 9 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की, प्रवेश मेहता को फरीदाबाद से मैदान में उतारा

फाइल फोटो

HighlightsHaryana Assembly Election 2024: आप ने 9 उम्मीदवारों की घोषणा Haryana Assembly Election 2024: फरीदाबाद से प्रवेश को दिया टिकटHaryana Assembly Election 2024: ये दूसरी लिस्ट है, यहां देखिए

Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर आम आदमी पार्टी ने दूसरी सूची जारी कर दी है। हालांकि, इसे पार्टी के महासचिव संदीप पाठक ने जारी कर दी। हालांकि, ऐसे में भाजपा को सीधा फायदा हो सकता है, क्योंकि वोट बंटने से सत्ता में मौजूदा पार्टी भाजपा के लिए मुफीद रहेगा। इससे कांग्रेस को नुकसान हो सकता है। अब तक आम आदमी पार्टी ने कुल 29 उम्मीदवारों को चुनावी दंगल में उतार दिया है। 

इन उम्मीदवारों को 'आप' ने दिया टिकट
बारवाला से प्रोफेसर छत्तर पाल सिंह को, बावल से जवाहर लाल को, फरीदाबाद से प्रवेश मेहता को, आदमपुर से एडवोकेट भूपेंद्र बेनीवाल को, इंद्री से हवा सिंह को, थानेसर से कृष्ण बजाज को, शादहुरा से रिता बमानिया को, रातिया से मुख्तियार सिंह बाजीगर को, तिगांव से आबाश चंदेल को पार्टी ने उम्मीदवार घोषित कर दिया है।     

Web Title: Haryana Assembly Election 2024 AAp release second list of 9 candidates

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे