हरियाणा: सुषमा स्वराज के नाम पर रखा जाएगा अम्बाला सिटी बस अड्डे का नाम

By भाषा | Published: January 25, 2020 07:11 AM2020-01-25T07:11:03+5:302020-01-25T07:11:03+5:30

हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने शुक्रवार को कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इस प्रस्ताव को प्रभाव में लाने की मंजूरी दे दी है।

Haryana: Ambala City Bus Station will be named after Sushma Swaraj | हरियाणा: सुषमा स्वराज के नाम पर रखा जाएगा अम्बाला सिटी बस अड्डे का नाम

पूर्व केंद्रीय मंत्री और दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज। (फाइल फोटो)

Highlightsहरियाणा सरकार ने अंबाला नगर बस अड्डे का नाम बदलकर पूर्व केंद्रीय मंत्री और दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के नाम पर रखने का निर्णय लिया है। हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने शुक्रवार को कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इस प्रस्ताव को प्रभाव में लाने की मंजूरी दे दी है।

हरियाणा सरकार ने अंबाला नगर बस अड्डे का नाम बदलकर पूर्व केंद्रीय मंत्री और दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के नाम पर रखने का निर्णय लिया है।

हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने शुक्रवार को कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इस प्रस्ताव को प्रभाव में लाने की मंजूरी दे दी है।

उन्होंने बताया कि अंबाला नगर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक असीम गोयल ने एक पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री से अनुरोध किया था कि स्वराज के नाम पर बस अड्डे का नाम रखा जाए।

शर्मा ने एक बयान में कहा, ‘‘अंबाला की रहने वाली सुषमा स्वराज जी देश की एक प्रमुख राजनीतिज्ञ थीं।’’ उन्होंने कहा कि दिवंगत केंद्रीय मंत्री की जयंती 14 फरवरी को बस स्टैंड का नाम बदल दिया जाएगा।

भारत की विदेशी कूटनीति में मानवीय दृष्टिकोण लाने वाली दिग्गज भाजपा नेता का पिछले साल 67 वर्ष की आयु में निधन हो गया।

Web Title: Haryana: Ambala City Bus Station will be named after Sushma Swaraj

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे