तिलक समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग, एक की मौत, एक अन्य जख्मी

By भाषा | Updated: May 25, 2021 23:28 IST2021-05-25T23:28:48+5:302021-05-25T23:28:48+5:30

Harsh firing, one killed, another injured during Tilak ceremony | तिलक समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग, एक की मौत, एक अन्य जख्मी

तिलक समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग, एक की मौत, एक अन्य जख्मी

सासाराम (बिहार), 25 मई जिले में भानस पुलिस चौकी के कटियारा गांव में सोमवार की रात तिलक समारोह के दौरान की गयी हर्ष फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया।

भानस चौकी के प्रभारी उपेन्द्र नारायण यादव ने मंगलवार को बताया कि मृतक की पहचान दावथ थाना क्षेत्र के बड़की परसिया गांव निवासी रामपति पासवान के पुत्र अनिल पासवान (23) के रूप में हुई है।

पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के बाद मंगलवार को परिजनों को सौंप दिया।

उन्होंने बताया कि कटियारा गांव निवासी फूलन पासवान के पुत्र गुड्डू पासवान की शादी परसिया गांव निवासी ललन पासवान की लड़की से तय हुई थी। उसी क्रम में सोमवार को परासिया से लोग तिलक चढ़ाने कटियारा आए हुए थे।

यादव ने बताया कि तिलक के दौरान कुछ लोगों ने हर्ष फायरिंग की जिसमें मौके पर मौजूद अनिल पासवान तथा रूपी गांव निवासी भीम पासवान को गोली लग गई और दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पुलिस को देने के बाद परिजन उन्हें पीएचसी ले गए जहां चिकित्सकों ने अनिल पासवान को मृत घोषित कर दिया जबकि भीम पासवान को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया।

यादव ने बताया कि इस सिलसिले में मृतक के फुफेरे भाई और मेदनीपुर गांव निवासी उपेंद्र पासवान के बयान पर चार लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गई है । पुलिस ने सभी नामजद आरोपियों गिरफ्तार कर लिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Harsh firing, one killed, another injured during Tilak ceremony

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे