सम्भल में विवाह के दौरान हर्ष फायरिंग, एक युवक की मौत

By भाषा | Updated: December 1, 2020 10:42 IST2020-12-01T10:42:25+5:302020-12-01T10:42:25+5:30

Harsh firing during marriage in Sambhal, death of a young man | सम्भल में विवाह के दौरान हर्ष फायरिंग, एक युवक की मौत

सम्भल में विवाह के दौरान हर्ष फायरिंग, एक युवक की मौत

सम्भल (उप्र), एक दिसम्बर सम्भल नगर में शादी के जश्न में की गयी हर्ष फायरिंग में एक युवक की मौत हो गयी तथा दूल्हे का पिता जख्मी हो गया।

सम्भल के पुलिस क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार सिंह ने मंगलवार को बताया कि 29-30 नवम्बर की दरमियानी रात में सम्भल कोतवाली क्षेत्र के देहली गांव में रामबाबू नामक व्यक्ति की बेटी के विवाह में उनके रिश्तेदार अमन ने वरमाला के दौरान जश्न मनाते हुए गोली चलायी।

उन्होंने बताया कि इस वारदात में सीने में गोली लगने से संतोष (24) नामक युवक की मौत हो गयी, जबकि दूल्हे का पिता मामूली रूप से घायल हो गया।

सिंह ने बताया कि इस मामले में अमन के खिलाफ हत्या के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है तथा उसे गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Harsh firing during marriage in Sambhal, death of a young man

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे