हरिद्वारः कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर से बरसाए गए फूल, सीएम धामी ने शेयर किया वीडियो, शिवभक्तों ने बताया ऐतिहासिक पल

By अनिल शर्मा | Published: July 23, 2022 11:19 AM2022-07-23T11:19:22+5:302022-07-23T11:31:02+5:30

वीडियो साझा करते हुए उत्तराखंड के सीएम ने लिखा- आज प्रदेश सरकार द्वारा हरिद्वार में शिवभक्त कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर के माध्यम से पुष्प वर्षा की गई। हर-हर महादेव !

Haridwar Flowers were showered on Kanwar devotee by helicopter CM Pushkar Singh Dhami shared the video | हरिद्वारः कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर से बरसाए गए फूल, सीएम धामी ने शेयर किया वीडियो, शिवभक्तों ने बताया ऐतिहासिक पल

हरिद्वारः कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर से बरसाए गए फूल, सीएम धामी ने शेयर किया वीडियो, शिवभक्तों ने बताया ऐतिहासिक पल

Highlightsमुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आदेश पर हरिद्वार के डीएम और एसएसपी ने फूल बरसाएमुख्यमंत्री धामी प्रशासन को निर्देश दे रखे हैं कि कांवड़ियों को किसी भी तरह की परेशानी ना होइससे पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गंगा घाट पर कांवड़ियों का स्वागत करते हुए उनके पैर धोए थे

 हरिद्वारः उत्तराखंड के हरिद्वार में शुक्रवार को प्रशासन द्वारा कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर के जरिए फूल बरसाए गए जिसका वीडियो मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शेयर किया है। हरिद्वार के भल्ला कॉलेज से उड़ान भरकर पहले यूपी से सटे नारसन बॉर्डर तक फूल बरसाए गए। इसके  बाद बैरागी कैंप होते हुए हर की पौड़ी पर गंगाजल भर रहे कांवड़ियों पर फूलों की बारिश की गई।

वीडियो साझा करते हुए उत्तराखंड के सीएम ने लिखा- आज प्रदेश सरकार द्वारा हरिद्वार में शिवभक्त कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर के माध्यम से पुष्प वर्षा की गई। हर-हर महादेव ! रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आदेश पर हरिद्वार के डीएम और एसएसपी ने फूल बरसाए। दोनों ही अधिकारी हेलीकॉप्टर में मौजूद थे। इससे पहले 20 जुलाई को मुख्यमंत्री ने गंगा घाट पर कांवड़ियों का स्वागत करते हुए उनके पैर धोए थे। 

पुष्प वर्षा को लेकर जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय ने बताया कि, मुख्यमंत्री धामी खुद कांवड़ मेले पर नजर बनाए हुए हैं। उनका निर्देश है कि हरिद्वार आने वाले कांवड़ियों को किसी प्रकार की परेशानी न उठानी पड़े। वहीं हरिद्वार पहुंचे कांवड़िये खुद पर बरसाए गए फूल को लेकर अपनी खुशी जाहिर की। हर की पौड़ी पर मौजूद कांवड़ियों ने सीएम धामी के फूलों की बारिश करने के फैसले की जमकर सराहना की और इसे ऐतिहासिक पल बताया।

Web Title: Haridwar Flowers were showered on Kanwar devotee by helicopter CM Pushkar Singh Dhami shared the video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे