हार्दिक पटेल ने किया ट्वीट- चीन हमारा विमान और जवान वापस करे, पीएम मोदी को सर्जिकल स्ट्राइक के लिए ललकारा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 11, 2019 07:44 PM2019-06-11T19:44:04+5:302019-06-11T19:46:14+5:30

AN-32 विमान का मलबा आज अरुणाचल प्रदेश में 12000 फीट की ऊंचाई पर घने जंगलों के बीच मिलने का संकेत मिला है. वायु सेना कल अपने गरुड़ कमांडो को उन पहाड़ियों में एयरड्राप कर सघन तलाशी अभियान चलाएगी.

Hardik Patel says PM Modi should perform surgical strike on china we are with him | हार्दिक पटेल ने किया ट्वीट- चीन हमारा विमान और जवान वापस करे, पीएम मोदी को सर्जिकल स्ट्राइक के लिए ललकारा

हार्दिक पटेल ने किया ट्वीट- चीन हमारा विमान और जवान वापस करे, पीएम मोदी को सर्जिकल स्ट्राइक के लिए ललकारा

Highlights AN-32 मालवाहक विमान में 13 लोग सवार थे.2016 में भी AN-32 का विमान तमिलनाडु से लापता हो गया था जिसमें 29 लोग सवार थे, जिसका आजतक पता नहीं चला.

भारतीय वायु सेना के 3 जून से गायब हुए AN-32 विमान का मलबा आज अरुणाचल प्रदेश में 12000 फीट की ऊंचाई पर घने जंगलों के बीच मिलने का संकेत मिला है. वायु सेना कल अपने गरुड़ कमांडो को उन पहाड़ियों में एयरड्राप कर सघन तलाशी अभियान चलाएगी. लेकिन इस बीच गुजरात में कांग्रेस के नेता हार्दिक पटेल ने पीएम मोदी पर तंज कसा है. 

उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि चीन मुर्दाबाद था और मुर्दाबाद ही रहेगा. चीन को कहना चाहते है की हमारा विमान AN-32 और जवान वापिस करें. मोदी साहब चिंता मत करों, हम सब आपके साथ हैं. चीन पर सर्जिकल स्ट्राइक कीजिए और हमारे जवान को वापिस लाइए.

हार्दिक पटेल के मुताबिक चीन ने भारतीय सेना के विमान को मार गिराया और जवानों को अपने कब्जे में ले लिया है. ऐसे में पीएम मोदी को चीन पर सर्जिकल स्ट्राइक करना चाहिए.

भारतीय वायु सेना की तरफ से विमान क्रैश के कारणों को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. इसके लिए कल तक का इंतजार करना पड़ सकता है. 


पहले भी गायब हुआ है AN-32 

AN-32 मालवाहक विमान में 13 लोग सवार थे. यह विमान 1984 में सोवियत रूस से ख़रीदा गया था. 2016 में भी AN-32 का विमान तमिलनाडु से लापता हो गया था जिसमें 29 लोग सवार थे, जिसका आजतक पता नहीं चला. उस समय वो पोर्ट ब्लेयर और चेन्नई के पास तम्बराम के बीच उड़ान पर था.

Web Title: Hardik Patel says PM Modi should perform surgical strike on china we are with him

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे