हार्दिक पटेल ने कांग्रेस पर कसा तंज, कहा- पार्टी ने हिंदुओं की आस्था को पहुंचाई ठेस

By मनाली रस्तोगी | Published: May 24, 2022 06:12 PM2022-05-24T18:12:30+5:302022-05-24T18:15:47+5:30

पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने ट्विटर पर गुजरात कांग्रेस के एक पूर्व अध्यक्ष की आलोचना की, जिन्होंने कथित तौर पर कहा था कि कुत्तों ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए इस्तेमाल की जा रही ईंटों पर पेशाब किया था। 

Hardik Patel says Congress hurts Hindus' faith slams Gujarat leader's Ram temple remark | हार्दिक पटेल ने कांग्रेस पर कसा तंज, कहा- पार्टी ने हिंदुओं की आस्था को पहुंचाई ठेस

हार्दिक पटेल ने कांग्रेस पर कसा तंज, कहा- पार्टी ने हिंदुओं की आस्था को पहुंचाई ठेस

Highlightsपटेल ने ट्वीट करते हुए लिखा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा हिंदू धर्म की आस्था को नुकसान पहुंचाने का प्रयास करती है।कांग्रेस से इस्तीफा देते हुए पटेल ने पार्टी गुजरात विरोधी सोच होने का आरोप लगाया था।

गांधीनगर: हाल ही में कांग्रेस का दामन छोड़ने वाले पाटीदार नेता हार्दिक पटेल मंगलवार को देश की सबसे पुरानी पार्टी पर निशाना साधते हुए नजर आए। पटेल ने ट्विटर पर गुजरातकांग्रेस के एक पूर्व अध्यक्ष की आलोचना की, जिन्होंने कथित तौर पर कहा था कि कुत्तों ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए इस्तेमाल की जा रही ईंटों पर पेशाब किया था। 

ऐसे में पटेल ने ट्वीट करते हुए लिखा, "मैंने पहले भी कहा था की कांग्रेस पार्टी जनता की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम करती है, हमेशा हिंदू धर्म की आस्था को नुकसान पहुंचाने का प्रयास करती है। आज पूर्व केंद्रीय मंत्री और गुजरात कांग्रेस के नेता ने बयान दिया की राम मंदिर की ईंटों पर कुत्ते पेशाब करते हैं! मैं कांग्रेस और उसके नेताओं से पूछना चाहता हूं कि आपको भगवान श्री राम से क्या दुश्मनी हैं? हिंदुओ से क्यों इतनी नफरत? सदियों बाद अयोध्या में भगवान श्री राम का मंदिर भी बन रहा है फिर भी कांग्रेस के नेता भगवान श्री राम के खिलाफ अनाप-शनाप बयान देते रहते हैं।"

बताते चलें, कांग्रेस से इस्तीफा देते हुए पटेल ने पार्टी गुजरात विरोधी सोच होने का आरोप लगाया था और दावा किया था कि कांग्रेस सिर्फ विरोध की राजनीति कर रही है और खुद को एक विकल्प के तौर पर पेश करने में विफल रही है। ऐसे में अब कयास लगाए जा रहे हैं कि हार्दिक पटेल गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकते हैं। हालांकि, पटेल की ओर से इसकी पुष्टि नहीं की गई है। 

Web Title: Hardik Patel says Congress hurts Hindus' faith slams Gujarat leader's Ram temple remark

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे