हार्दिक पटेल का दावा, गुजरात के सीएम विजय रूपाणी ने पद से दिया इस्तीफा

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: June 14, 2018 11:46 PM2018-06-14T23:46:28+5:302018-06-14T23:46:28+5:30

पाटीदार आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल ने गुरुवार को गुजराज की राजनीति को हिला देने वाला दावा किया। हार्दिक ने गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के इस्तीफे का दावा किया है।

Hardik patel claims gujarat cm vijay rupani has resigned | हार्दिक पटेल का दावा, गुजरात के सीएम विजय रूपाणी ने पद से दिया इस्तीफा

हार्दिक पटेल का दावा, गुजरात के सीएम विजय रूपाणी ने पद से दिया इस्तीफा

गांधीनगर, 14 जून:  पाटीदार आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल ने गुरुवार को गुजराज की राजनीति को हिला देने वाला दावा किया। हार्दिक ने गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के इस्तीफे का दावा किया है। इस दावे के बाद गुजरात की सियासत मे हलचल शुरू हो गई। लेकिन इस पूरे प्रकरण पर रूपाणी ने इसे 'असत्य' और 'झूठी अफवाह' बताकर खारिज कर दिया है।

गुरुवार को हार्दिक पटेल ने राजकोट के दौरे के दौरान कहा कि सीएम रूपाणी ने उनकी पार्टी द्वारा कहे जाने के बाद कैबिनेट की बैठक में इस्तीफा दे दिया है। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि  रूपाणी से इस्तीफे के लिए कहा गया था क्योंकि वह सही ढंग से शासन संभालने में नाकामयाब रहे हैं। दस दिनों के अंदर राज्य में एक नए सीएम के नाम का ऐलान किया जाएगा। 

उन्होंने कहा कि बीजेपी किसी पाटीदार या राजपूत नेता को नए मुख्यमंत्री के रूप में नियुक्त करेगी।वहीं, इ्स बयान  के सुर्खियों में आ जाने के बाद सीएम विजय रूपाणी ने कहा कि इस्तीफे का कोई सवाल नहीं उठता। उन्होंने कहा कि वह पांच साल का अपना कार्यकाल पूरा करेंगे। हार्दिक पटेल पर निशाना साधते हुए  उन्होंने कहा कि र्दिक जैसे लोगों का काम अफवाह के दम पर ही चल रहा है। 

ये लोग रोज कोई न कोई अफवाह फैलाते रहते हैं। उन्होंने कहा कि वह जानबूझ कर मीडिया में इस तरह की अफवाह फैला रहे हैं। मुझे आश्चर्य है कि क्या उन्हें इस प्रक्रिया की जानकारी है कि इस्तीफा राजभवन में राज्यपाल को दिया जाता है, कैबिनेट बैठक में नहीं। विजय रुपाणी 2017 में उन्होंने दोबारा मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी

Web Title: Hardik patel claims gujarat cm vijay rupani has resigned

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे