हापुड़: केमिकल फैक्ट्री में भीषण हादसे पर पीएम मोदी ने जताया दुख, फोरेंसिक टीम घटना की जांच में जुटी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 4, 2022 20:13 IST2022-06-04T19:40:26+5:302022-06-04T20:13:31+5:30

प्रधानमंत्री कार्यालय के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से लिखा गया, उत्तर प्रदेश के हापुड़ की केमिकल फैक्ट्री में हुआ हादसा हृदयविदारक है। इसमें जिन लोगों को जान गंवानी पड़ी है, उनके परिजनों के प्रति मैं अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं।

hapur chemical factory boiler explosion accident 9 deaths pm narendra modi expressed his condolences | हापुड़: केमिकल फैक्ट्री में भीषण हादसे पर पीएम मोदी ने जताया दुख, फोरेंसिक टीम घटना की जांच में जुटी

हापुड़: केमिकल फैक्ट्री में भीषण हादसे पर पीएम मोदी ने जताया दुख, फोरेंसिक टीम घटना की जांच में जुटी

Highlightsहापुड़ की डीएम ने बताया फोरेंसिक टीम घटना की जांच में जुटीहादसे में 9 लोगों की मौत और 16 लोग हुए घायलपीएम मोदी और सीएम योगी ने हादसे पर जताया दुख

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में शनिवार को औद्योगिक क्षेत्र में एक केमिकल फैक्टरी में बॉयलर फटने से 9 लोगों की मौत हो गई जबकि 16 लोग इस दुर्घटना में घायल हो गए। इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खेद जताते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। 

प्रधानमंत्री कार्यालय के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से लिखा गया, उत्तर प्रदेश के हापुड़ की केमिकल फैक्ट्री में हुआ हादसा हृदयविदारक है। इसमें जिन लोगों को जान गंवानी पड़ी है, उनके परिजनों के प्रति मैं अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। घायलों के इलाज और दूसरी हर संभव सहायता में राज्य सरकार तत्परता से जुटी है।  

हापुड़ की जिलाधिकारी मेधा रूपम ने घटनास्थल पर पहुंचकर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, यहां पर इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बनाने की मान्यता थी, लेकिन अब ये जांच का विषय है कि यहां क्या चल रहा था। अब तक 19 लोग घायल  हैं और 9 लोगों की मृत्यु हुई है। मामले में फॉरेंसिक टीम जांच कर रही है। जांच कमेटी का गठन होगा। जो भी दोषी पाए जाएंगे उन पर कार्रवाई होगी। फोरेंसिक टीम घटना की जांच में जुटी है।  

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बॉयलर के फटने के दौरान इतनी तेज धमाका हुआ कि आस-पास की फैक्ट्रियों की छतें उड़ गईं। पुलिस प्रशासन व दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया और लोगों को वहां से सुरक्षित निकला। इस घटना के बाद राज्य के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी दुख और संवेदना व्यक्त की थी।

Web Title: hapur chemical factory boiler explosion accident 9 deaths pm narendra modi expressed his condolences

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे