ज्ञानवापी मस्जिद सर्वेक्षणः वीडियोग्राफी सर्वे शुरू, मस्जिद के आसपास भारी पुलिस बल तैनात, 500 मीटर के दायरे में सभी दुकानें बंद

By अनिल शर्मा | Published: May 14, 2022 08:47 AM2022-05-14T08:47:10+5:302022-05-14T08:58:41+5:30

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने शुक्रवार को बताया था कि सर्व कराने को लेकर संबंधित सभी पक्षों के साथ बैठक की गई। मुस्लिम पक्ष ने स्थानीय अदालत के फैसले को उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी है, मगर उसका कहना है कि यदि न्यायालय इस पर कोई फैसला नहीं देता है तो वह उच्च न्यायालय का दरवाजा भी खटखटा सकता है।

Gyanvapi Mosque Survey started heavy police force deployed around mosque all shops closed | ज्ञानवापी मस्जिद सर्वेक्षणः वीडियोग्राफी सर्वे शुरू, मस्जिद के आसपास भारी पुलिस बल तैनात, 500 मीटर के दायरे में सभी दुकानें बंद

ज्ञानवापी मस्जिद सर्वेक्षणः वीडियोग्राफी सर्वे शुरू, मस्जिद के आसपास भारी पुलिस बल तैनात, 500 मीटर के दायरे में सभी दुकानें बंद

Highlights वीडियोग्राफी सर्वे का समय शनिवार सुबह 8 बजे तय किया गया थाजिलाधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को सभी संबंधित पक्षों की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई याचिकाकर्ता राखी सिंह के वकील ने कहा कि आज हम अंडरग्राउंड सेल में प्रवेश करेंगे और वीडियोग्राफी शुरू करेंगे

वाराणसीःवाराणसी के ज्ञानवापी-शृंगार गौरी परिसर में ज्ञानवापी मस्जिद के अंदर वीडियोग्राफी सर्वे का काम शनिवार सुबह 8 बजे के बाद शुरू कर दिया गया। मस्जिद के आस-पास के इलाके में भारी पुलिस बल तैनात है। वहीं मस्जिद के 500 मीटर के दायरे में आने वालीं सभी दुकानों को बंद करा दिया गया है। कोर्ट ने सर्वे कराने की जिम्मेदारी एडवोकेट कमिश्नर अजय मिश्र को सौंपी है। उनके साथ स्पेशल कमिश्नर और असिस्टेंट कमिश्नर भी हैं। इस सर्वे के बीच मुख्यमंत्री योगी भी वाराणसी दौरे पर हैं।

वीडियोग्राफी सर्वे का समय शनिवार सुबह 8 बजे तय किया गया था। सर्वे दोपहर 12 बजे तक चलेगा। याचिकाकर्ता राखी सिंह का प्रतिनिधित्व कर रहे अधिवक्ता शिवम गौर ने कहा, आज हम अंडरग्राउंड सेल में प्रवेश करेंगे और वीडियोग्राफी शुरू करेंगे। काशी जोन के डीसीपी आरएस गौतम ने इस बाबत कहा कि लोगों को किसी भी तरह की असुविधा न हो, इसके लिए पुख्ता इंतजाम हैं, दर्शन अच्छे से हो और सब कुछ ठीक रहे। 

गौरतलब है कि जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने शुक्रवार को बताया था कि सर्व कराने को लेकर संबंधित सभी पक्षों के साथ बैठक की गई। मुस्लिम पक्ष ने स्थानीय अदालत के फैसले को उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी है, मगर उसका कहना है कि यदि न्यायालय इस पर कोई फैसला नहीं देता है तो वह उच्च न्यायालय का दरवाजा भी खटखटा सकता है। तब तक वह ज्ञानवापी परिसर में वीडियोग्राफी-सर्वे कार्य में सहयोग करेगा।

जिलाधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को सभी संबंधित पक्षों की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई एवं उन सभी से अपील की गई कि वे अदालत द्वारा गठित आयोग के काम में पूरा सहयोग करें और कानून-व्यवस्था बनाए रखें। इस बैठक में मुस्लिम पक्ष के वकील भी मौजूद थे। शर्मा ने बताया कि ज्ञानवापी परिसर में आगे का वीडियो ग्राफी सर्वे कार्य शनिवार को शुरू होगा। 

दीवानी अदालत के न्यायाधीश (सीनियर डिविजन) रवि कुमार दिवाकर ने बृहस्पतिवार को मुस्लिम पक्ष की आपत्ति खारिज करते हुए ज्ञानवापी मस्जिद के अंदर भी सर्वे कराने और इस कार्य के लिए नियुक्त एडवोकेट कमिश्नर अजय मिश्रा को नहीं हटाने का निर्णय लिया था। इस बीच ज्ञानवापी मस्जिद की रखरखावकर्ता संस्था 'अंजुमन इंतजामिया मसाजिद' के संयुक्त सचिव सैयद मोहम्मद यासीन ने  बातचीत में कहा, "हमने सिविल जज रवि कुमार दिवाकर की अदालत द्वारा गुरुवार को पारित आदेश को उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी है। 

Web Title: Gyanvapi Mosque Survey started heavy police force deployed around mosque all shops closed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे