रेलवे क्रॉसिंग पर चाय लेने के लिए ट्रेन चालक ने रोकी ट्रेन, फोटो वायरल होने पर रेलवे ने कर्मचारियों से मांगा स्पष्टीकरण

By आजाद खान | Published: April 25, 2022 08:10 AM2022-04-25T08:10:32+5:302022-04-25T08:40:29+5:30

आपको बता दें कि मामले में नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे (एनईआर) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज सिंह बताया कि इस पर रेलवे ने गार्ड और लोको पायलट को स्पष्टीकरण देने को कहा है।

Gwalior-Barauni Express 11123 train driver stopped train take tea railway crossing now railways sought clarification employees after photo viral | रेलवे क्रॉसिंग पर चाय लेने के लिए ट्रेन चालक ने रोकी ट्रेन, फोटो वायरल होने पर रेलवे ने कर्मचारियों से मांगा स्पष्टीकरण

रेलवे क्रॉसिंग पर चाय लेने के लिए ट्रेन चालक ने रोकी ट्रेन, फोटो वायरल होने पर रेलवे ने कर्मचारियों से मांगा स्पष्टीकरण

Highlightsबिहार के सीवान स्टेशन के पास बिना किसी ठोस कारण के ट्रेन रोकने का मामला सामने आया है। ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस को रोक कर कर्मचारियों द्वारा चाय खरीदने का बात सामने आ रही है। इस घटना के बाद रेलवे कर्मचारियों से जवाब मांगा है।

पटना: ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस (11123) को बिना किसी ठोस कारण के रोकने से नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे (एनईआर) ने सफाई मांगी है। दरअसल, लोको पायलटों ने बिहार के सीवान स्टेशन के पास के रेलवे क्रॉसिंग पर ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस को रोका था और वहां से चाय ली थी। इस घटना का एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसके बाद रेलवे ने जवाब मांगा है और इसके बाद इन पर कार्रवाई होगी। आपको बता दें कि बिना स्टेशन मास्टर को जानकारी दिए हुए और न ही कोई ठोस कारण था जिसके लिए ट्रेन को रेलवे क्रॉसिंग पर रोका गया था। वहीं यह खबर सामने आ रही है कि ट्रेन के इस अचानक हाल्ट से रेलवे क्रॉसिंग पर बहुत जाम लग गया था जिसमें कई गाड़ियां फंस गई थी। 

क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, शनिवार की सुबह ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस (11123) सीवान स्टेशन पहुंची थी। जब वह स्टेशन पहुंची तो उस वक्त टाइम 5 बजकर 27 मिनट हो रहा था। इसके ठीक बाद उसे हरा सिग्नल मिल चूका था और 5:30 पर ट्रेन सीवान स्टेशन छोड़ चूकी थी। बताया जा रहा है कि बिना किसी ठोस कारण के ट्रेन को सीवान स्टेशन के पास के रेलवे क्रॉसिंग पर रोका गया था और पास के एक स्टॉल से चाय लाया गया था। चशमदीदों के मुताबिक, ट्रेन चालक को यह पता था कि उसका साथी ट्रेन में नहीं है और यह शायद सहायक लोको पायलट था जो चाय लिए हुए रेलवे क्रॉसिंग पर इन्तजार कर रहा था। इसके बाद ट्रेन रेलवे क्रॉसिंग पर रूकी और सहायक लोको पायलट उस पर सवार हुआ और फिर ट्रेन आगे बढ़ी थी। 

रेलवे ने जवाब मांगा है

इस घटना की जानकारी मिलने और फोटो के वायरल होने के बाद रेलवे ने कर्मचारियों से जवाब मांगा है। सीवान स्टेशन मास्टर अनंत कुमार ने बताया है कि मामले का संज्ञान लिया गया है और इस के बारे में वाराणसी के मंडल रेल प्रबंधक को सूचित किया गया है। वहीं नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे (एनईआर) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज सिंह के मुताबिक, गार्ड और लोको पायलटों को इस मामले में स्पष्टीकरण देने को कहा गया है और जांच खत्म होने के बाद ही किसी किस्म की कार्रवाई की जाएगी। 

इस घटना के दौरान यह भी खबर सामने आ रही है कि ट्रेन के अचानक रुक जाने से रेलवे क्रॉसिंग पर जाम लग गया था जिससे गाड़ियों के आने जाने में काफी दिक्कतें हुई थी। यही नहीं इस जाम में 
एक एंबुलेंस के भी फंस जाने की खबर सामने आ रही है। 

Web Title: Gwalior-Barauni Express 11123 train driver stopped train take tea railway crossing now railways sought clarification employees after photo viral

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे