गुरुग्राम: प्रसाद के नाम श्रद्धालुओं को दिया गया फ्रूटी वाला नशीला पदार्थ, पीते ही 8-10 बच्चों समेत 28 लोग हुए बीमार, जांच जारी

By आजाद खान | Published: April 13, 2022 08:53 AM2022-04-13T08:53:17+5:302022-04-13T08:57:18+5:30

बताया जा रहा है कि नशीले पदार्थ के खाने से 28 लोग बीमार पड़े हैं जिन में 8-10 बच्चे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Gurugram Mubarikpur Farukhnagar Fruity intoxicant devotees Prasad 28 people including 8-10 children fell ill drinking investigation continues | गुरुग्राम: प्रसाद के नाम श्रद्धालुओं को दिया गया फ्रूटी वाला नशीला पदार्थ, पीते ही 8-10 बच्चों समेत 28 लोग हुए बीमार, जांच जारी

गुरुग्राम: प्रसाद के नाम श्रद्धालुओं को दिया गया फ्रूटी वाला नशीला पदार्थ, पीते ही 8-10 बच्चों समेत 28 लोग हुए बीमार, जांच जारी

Highlightsहरियाणा के गुरुग्राम में प्रसाद खाने से बीमार पड़ने का मामला सामने आया है। लगभग 28 लोगों के बीमार पड़ने का की खबर आई है। फिलहाल मरीजों का पास के एक सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

गुरुग्राम:हरियाणा के गुरुग्राम में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है जहां पर श्रद्धालुओं को प्रसाद के नाम पर नशीले पदार्थ को पिलाया गया है। इसके पीने से करीब 28 लोगों को तबियत खराब हो गई थी जिन्हें पास के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आजतक में छपी खबर के मुताबिक, मगलवार को गुरुग्राम में माता का मेला लगा हुआ था जहां पर देर रात को श्रद्धालुओं को फ्रूटी में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया गया था जिसके बाद लोग बीमार पड़ने लगे थे और उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया था। इस नशीले पदार्थ के पीने से 28 लोग बीमार पड़ गए थे जिन में 8-10 बच्चे भी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि सभी बीमार श्रद्धालु फिलहाल खतरे से बाहर है और उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। 

बिहार में हुआ ऐसा ही घटना

बिहार के खगड़िया जिले से भी कल ऐसी ही घटना घटने की बात सामने आई है। बताया जा रहा है कि सैदपुर गांव के वार्ड नंबर 11 के रहने वाले प्रकाश शर्मा के यहां भगवान सत्यनारायण की पूजा का आयोजन किया गया था जहां पर पूजा के बाद प्रसाद के खाने से लोग बीमार पड़ने लगे थे। इसके बाद उन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस घटना की जानकारी मिलने पर घटनास्थल डीएम आलोक रजंन घोष पहुंचे और मरीजों का हाल जाना था। बताया जा रहा है कि मरीजों की संख्या इतनी हो गई थी कि गांव में तीन एम्बुलेंस को बुलवाना पड़ा था।

30-32 लोग हुए थे बीमार

जानकारी के मुताबिक, यहां पर प्रसाद खाने वालों में 30-32 लोग ऐसे थे जिनकी हालत बिगड़ गई थी। शुरुआती जांच में यह मामला फूड प्वाइजनिंग का लग रहा है। बताया जा रहा है कि सभी मरीजों की हालत अभी ठीक है और उनका इलाज फिलहाल चल रहा है। आम तौर पर ऐसा देखा गया है कि गर्मियों में यह फूड प्वाइजनिंग का मामला ज्यादा सामने आता है। गर्मियों में लोग सेहत का ख्याल न रखते हुए ज्यादा खा लेते हैं जिसे पेट पचा नहीं पाता है और इससे उन्हें काफी परेशानी होती है। 

Web Title: Gurugram Mubarikpur Farukhnagar Fruity intoxicant devotees Prasad 28 people including 8-10 children fell ill drinking investigation continues

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे