सनी देओल ने गुरदासपुर में ‘प्रतिनिधि’ नियुक्त करने का बचाव किया

By भाषा | Published: July 3, 2019 11:16 AM2019-07-03T11:16:05+5:302019-07-03T11:16:05+5:30

Gurdaspur BJP MP Sunny Deol appoints screenwriter as 'representative', sparks furore | सनी देओल ने गुरदासपुर में ‘प्रतिनिधि’ नियुक्त करने का बचाव किया

सनी देओल ने गुरदासपुर में ‘प्रतिनिधि’ नियुक्त करने का बचाव किया

Highlightsकांग्रेस ने सनी देओल के कमद को मतदाताओं के साथ धोखा करार दिया ।देओल ने लेखक गुरप्रीत सिंह पल्हेरी को बैठकों और महत्वपूर्ण मामलों पर ध्यान रखने के लिए अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया था।

गुरदासपुर लोकसभा क्षेत्र में अपना ‘प्रतिनिधि’ नियुक्त करने पर आलोचनाओं का सामना कर रहे बॉलीवुड अभिनेता एवं सांसद सनी देओल ने कहा कि इस पर बेवजह का विवाद पैदा किया जा रहा है। इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए उन्होंने कहा कि यह नियुक्ति इसलिए की गई है जिससे कि उनके क्षेत्र से बाहर रहने पर काम प्रभावित न हो।

पहली बार सांसद बने अभिनेता ने कहा कि यह ‘‘बेहद दुखद है कि बेवजह विवाद पैदा किया जा रहा है।’’ देओल ने लेखक गुरप्रीत सिंह पल्हेरी को बैठकों और महत्वपूर्ण मामलों पर ध्यान रखने के लिए अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया था। सत्तारूढ़ कांग्रेस ने इसे जनादेश के साथ ‘धोखा’ बताया था। 

कांग्रेस ने की आलोचना

पंजाब के कैबिनेट मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने प्रतिनिधि की नियुक्ति पर देओल को आड़े हाथों लेते हुए इसे निर्वाचन क्षेत्र के मतदाताओं के साथ धोखा करार दिया । गुरदासपुर लोकसभा क्षेत्र के तहत आने वाले डेरा बाबा नानक विधानसभा क्षेत्र के विधायक रंधावा ने कहा, ‘‘सनी देओल ने प्रतिनिधि की नियुक्ति कर गुरदासपुर की जनता को धोखा दिया है।’’ रंधावा ने कहा, ‘‘एक सांसद कैसे अपना प्रतिनिधि नियुक्त कर सकता है । मतदाताओं ने सनी देओल को अपना सांसद चुना है, न कि उनके प्रतिनिधि को ।’’

Web Title: Gurdaspur BJP MP Sunny Deol appoints screenwriter as 'representative', sparks furore

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे