जम्मू हवाईअड्डे पर कांग्रेस के नेता गुलाब नबी आजाद को रोका गया, बैरंग लौटाये गये

By भाषा | Published: August 21, 2019 04:41 AM2019-08-21T04:41:41+5:302019-08-21T04:41:41+5:30

Gulab Nabi Azad, Congress leader stopped at Jammu airport, returned undelivered | जम्मू हवाईअड्डे पर कांग्रेस के नेता गुलाब नबी आजाद को रोका गया, बैरंग लौटाये गये

जम्मू हवाईअड्डे पर कांग्रेस के नेता गुलाब नबी आजाद को रोका गया, बैरंग लौटाये गये

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद को मंगलवार को जम्मू हवाईअड्डे पर रोक दिया गया और उन्हें वापस दिल्ली भेज दिया गया। पार्टी के एक नेता ने यह जानकारी दी। जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा वापस लिये जाने के बाद इस महीने में यह दूसरी बार है जब राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री को यहां आने की इजाजत नहीं दी गयी।

प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रवींद्र शर्मा ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘आजाद साहब दिल्ली से यहां दिन में करीब पौने तीन बजे पहुंचे और उन्हें हवाईअड् डे से आगे बढ़ने की इजाजत नहीं दी गयी तथा जबरन शाम चार बजकर 10 मिनट के विमान से दिल्ली भेज दिया गया।’’

आजाद के करीबी सहयोगियों ने बताया कि राज्यसभा में विपक्ष के नेता आजाद को न तो उनके घर जाने दिया गया और न ही वह प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी की बैठक में शामिल हो पाये। शाम में वह दिल्ली जाने वाले विमान से लौट गये।
 

हवाईअड्डे पर उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘‘यह सही लोकतंत्र’’ नहीं है। आजाद ने सवाल किया कि अगर पार्टियों के नेता नहीं जायेंगे तो आखिर वहां कौन जायेगा, कौन प्रभावित लोगों से मिलेगा। उन्होंने जम्मू कश्मीर के शीर्ष नेताओं का जिक्र किया जिन्हें गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री होने के नाते उन्हें भी वहां जाने की इजाजत नहीं दी जा रही।

आजाद इससे पहले आठ अगस्त को भी जम्मू कश्मीर गये थे लेकिन तब भी उन्हें वहां से वापस भेज दिया गया था। 

Web Title: Gulab Nabi Azad, Congress leader stopped at Jammu airport, returned undelivered

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे