गुजरात: दो पुलिसकर्मी रिश्वत लेते गिरफ्तार

By भाषा | Published: September 4, 2021 04:55 PM2021-09-04T16:55:19+5:302021-09-04T16:55:19+5:30

Gujarat: Two policemen arrested taking bribe | गुजरात: दो पुलिसकर्मी रिश्वत लेते गिरफ्तार

गुजरात: दो पुलिसकर्मी रिश्वत लेते गिरफ्तार

गुजरात के तापी में दो पुलिसकर्मियों को 50 हजार रुपए रिश्वत के तौर पर लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिसकर्मियों पर भूमि से संबंधित एक मामले की मनमाफिक जांच रिपोर्ट तैयार करने के एवज में रिश्वत मांगने का आरोप है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता ने दो पुलिसकर्मियों - व्यारा के क्षेत्र पुलिस निरीक्षक और पुलिस अधीक्षक कार्यालय में तैनात एक पुलिस उप निरीक्षक को रिश्वत देने से इनकार कर दिया और एसीबी को मामले की जानकारी दी। इसके बाद जाल बिछाकर आरोपियों को पकड़ा गया। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान ‘पीएसआई’ पी एम अमीन और ‘पी आई’ पीजे मकवाना के तौर पर की गई है। उन्होंने बताया, ‘‘ शिकायतकर्ता की बहन के खिलाफ भूमि से संबंधित मामले में प्राथमिकी तापी जिले के वालोद पुलिस थाने में दर्ज की गई है। आरोपी ने प्राथमिकी को रद्द कराने के लिए गुजरात उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था, जिस पर अदालत ने स्थगन आदेश दिया और जांच अधिकारी से रिपोर्ट मांगी।’’ उन्होंने बताया कि क्षेत्र के पुलिस निरीक्षक मामले की जांच कर रहे थे और उन्होंने उच्च न्यायालय में जमा करने के लिए मनमाफिक रिपोर्ट तैयार करने के वास्ते आरोपी से एक लाख रुपये रिश्वत के तौर पर मांगे। इस पर दोनों के बीच दो किस्तों में 50-50 हजार रुपये देने की सहमति बनी। उन्होंने बताया कि यही राशि लेते अधिकारी को गिरफ्तार किया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gujarat: Two policemen arrested taking bribe

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Anti-Corruption Bureau