सूरत: कोचिंग क्लास में लगी आग से 20 की मौत, हरसुल वेकरिया और जिग्नेश समेत कोचिंग के मालिक के खिलाफ FIR दर्ज

By विनीत कुमार | Published: May 25, 2019 08:40 AM2019-05-25T08:40:15+5:302019-05-25T08:40:15+5:30

इसमें कॉम्पलेक्स के बिल्डर हरसुल वेकरिया और जिग्नेश का नाम भी शामिल है। साथ ही कोचिंग के मालिक भार्गव भूटानी के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज किया गया है।

Gujarat Surat police filed FIR against builders of the complex and owner of the coaching centre Bhargav Bhutani | सूरत: कोचिंग क्लास में लगी आग से 20 की मौत, हरसुल वेकरिया और जिग्नेश समेत कोचिंग के मालिक के खिलाफ FIR दर्ज

सूरत: कोचिंग क्लास में लगी आग से 20 की मौत, हरसुल वेकरिया और जिग्नेश समेत कोचिंग के मालिक के खिलाफ FIR दर्ज

Highlightsसूरत में कोचिंग में लगी आग के मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कियाकॉम्पलेक्स के बिल्डर समेत कोचिंग के मालिक के खिलाफ पुलिस ने FIR दर्ज किया शुक्रवार को घटी इस घटना में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई है

गुजरात के सूरत में चार मंजिला कमर्शियल कॉम्पलेक्स के एक कोचिंग क्लास में लगी आग से कम से कम 20 लोगों की मौत के मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है। सूरत पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

पुलिस ने कॉम्पलेक्स के बिल्डर हरसुल वेकरिया और जिग्नेश समेत कोचिंग के मालिक भार्गव भूटानी के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है। यह घटना शुक्रवार शाम हुई थी। आग लगने के बाद कई छात्रों की जान इमारत से कूदने की वजह से गई। वहीं, कुछ छात्रों की मौत दम घुटने से हुई।


टीवी चैनलों और सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में भयानक मंजर दिखाई दे रहा है जहां छात्र और छात्राएं जान बचाने के लिए इमारत से कूदते नजर आ रहे हैं। यह आग सूरत के सरथना इलाके के तक्षशिला परिसर में लगी थी और छात्र आग से बचने के लिए तीसरी और चौथी मंजिलों से कूदते नजर आए।

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कहा कि आग लगने की घटना में कम से कम 20 छात्रों की मौत हो गयी। घटना के बाद मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने अस्पतालों का भी दौरा किया, जहां आग से जख्मी लोग इलाज के लिए भर्ती हैं।  उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने कहा है कि मामले में विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं और दोषी पाए गए किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।

पटेल ने कहा कि इमारत में कोचिंग कक्षाएं छत पर एक शेड में चल रही थीं। इस बात की जांच की जाएगी कि निर्माण कार्य अवैध तो नहीं है। सूरत अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि 19 दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और आग पर काबू पाने के लिए दो हाइड्रोलिक प्लेटफार्म भी बनाए गए थे। 

वहीं, मुख्यमंत्री रूपाणी ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रूपए की वित्तीय सहायता मुहैया कराने का ऐलान भी किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने घटना पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि वह आग त्रासदी से अत्यंत दुखी हैं।

Web Title: Gujarat Surat police filed FIR against builders of the complex and owner of the coaching centre Bhargav Bhutani

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Gujaratगुजरात