Gujarat Polls Phase 2: दूसरे चरण का मतदान जारी, पीएम मोदी ने अहमदाबाद में डाला वोट; 9 बजे तक 4.75% हुआ मतदान

By अनिल शर्मा | Published: December 5, 2022 08:51 AM2022-12-05T08:51:18+5:302022-12-05T10:13:49+5:30

गुजरात के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पी भारती के अनुसार, "कुल 2,51,58,730 मतदाता मतदान करेंगे, जिनमें से 1,29,26,501 पुरुष, 1,22,31,335 महिलाएं और 894 तीसरे लिंग के हैं।"

Gujarat Polls Phase 2 PM Modi will vote in Ahmedabad today Appealed to people to vote in large numbers | Gujarat Polls Phase 2: दूसरे चरण का मतदान जारी, पीएम मोदी ने अहमदाबाद में डाला वोट; 9 बजे तक 4.75% हुआ मतदान

Gujarat Polls Phase 2: दूसरे चरण का मतदान जारी, पीएम मोदी ने अहमदाबाद में डाला वोट; 9 बजे तक 4.75% हुआ मतदान

Highlightsपीएम मोदी ने अहमदाबाद के रानिप में निशान स्कूल में अपना वोट डाला। चुनाव आयोग के मुताबिक,  दूसरे चरण में सुबह 9 बजे तक 4.75% मतदान हुआ है।दोनों चरणों के लिए डाले गए वोटों की गिनती बृहस्‍पतिवार यानी आठ दिसंबर को होगी।

अहमदाबाद: गुजरात में दूसरे चरण के लिए मतदान जारी है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अहमदाबाद में अपना वोट डाल दिया है जिसकी तस्वीरें सामने आई हैं। पीएम मोदी ने ट्वीट कर जानकारी दी थी कि वह करीब 9 बजे अहमदाबाद मे वह अपना वोट डालेंगे।  पीएम मोदी ने अहमदाबाद के रानिप में निशान स्कूल में अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

पीएम मोदी ने वोट डालने के बाद इसकी तस्वीर अपने ट्विटर खाते पर शेयर की है। तस्वीर साझा करते हुए पीएम ने लिखा, अहमदाबाद में अपना वोट डाला। आज मतदान करने वाले सभी लोगों से रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने और मतदान करने का आग्रह करता हूं।

चुनाव आयोग के मुताबिक,  दूसरे चरण में सुबह 9 बजे तक 4.75% मतदान हुआ है। मतदान से पहले  पीएम मोदी ने गुजरात के लोगों, विशेष रूप से युवाओं और महिलाओं से राज्य में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में बड़ी संख्या में अपने मतदान अधिकारों का प्रयोग करने का आग्रह किया था।  गृह मंत्री अमित शाह भी आज अहमदाबाद में दूसरे चरण में अपना वोट डालेंगे।

गौरतलब है कि अहमदाबाद, वडोदरा और गांधीनगर सहित गुजरात के 14 जिलों की 93 सीटों पर सुबह आठ बजे से मतदान आरंभ हुआ। इन क्षेत्रों में शाम पांच बजे तक वोट डाले जाएंगे। इस चरण में 69 महिलाओं सहित कुल 833 उम्मीदवार चुनाव-मैदान में हैं। 

गुजरात के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पी भारती के अनुसार, "कुल 2,51,58,730 मतदाता मतदान करेंगे, जिनमें से 1,29,26,501 पुरुष, 1,22,31,335 महिलाएं और 894 तीसरे लिंग के हैं।" दोनों चरणों के लिए डाले गए वोटों की गिनती बृहस्‍पतिवार यानी आठ दिसंबर को होगी।

सुचारू रूप से चुनाव सुनिश्चित करने के लिए निर्वाचन आयोग ने सभी जरूरी इंतजाम किए हैं। मतदान के लिए 26 हजार से अधिक केंद्र बनाए गए हैं। इस चरण में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और सात मंत्रियों सहित कई प्रमुख नेताओं के राजनीतिक भाग्य का फैसला होगा।

अन्‍य भाजपा नेताओं में हार्दिक पटेल और अल्पेश ठाकुर भी चुनाव मैदान में हैं। कांग्रेस नेता सुखराम राठवा तथा जिग्नेश मवानी, आम आदमी पार्टी के भरत सिंह वाखला और भीमा भाई चौधरी भी इस चरण में उम्‍मीदवार हैं।

Web Title: Gujarat Polls Phase 2 PM Modi will vote in Ahmedabad today Appealed to people to vote in large numbers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे