गोधरा में कोरोना वायरस रोकथाम के तहत इलाके को सील करने गए पुलिसकर्मियों पर भीड़ ने किया हमला

By भाषा | Updated: May 1, 2020 05:46 IST2020-05-01T05:46:20+5:302020-05-01T05:46:20+5:30

गुजरात के गोधरा में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए जारी रोकथाम अभियान के तहत एक क्षेत्र को सील करने गए पुलिसकर्मियों पर स्थानीय निवासियों ने हमला कर दिया, जिसमें एक अधिकारी घायल हो गया।

Gujarat: Policemen go to seal area under Coronavirus prevention get attacked by Crowd in Godhra | गोधरा में कोरोना वायरस रोकथाम के तहत इलाके को सील करने गए पुलिसकर्मियों पर भीड़ ने किया हमला

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsगुजरात के गोधरा में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए जारी रोकथाम अभियान के तहत बृहस्पतिवार को एक क्षेत्र को सील करने के लिए गए पुलिसकर्मियों पर स्थानीय निवासियों ने हमला कर दिया, जिसमें एक अधिकारी घायल हो गया। जहूर बाजार के पास गुहिया मोहल्ला के निवासियों द्वारा किए गए पथराव में पुलिस निरीक्षक एम पी पांड्या के सिर में चोट लग गई, जिससे वह घायल हो गए।

गुजरात के गोधरा में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए जारी रोकथाम अभियान के तहत बृहस्पतिवार को एक क्षेत्र को सील करने के लिए गए पुलिसकर्मियों पर स्थानीय निवासियों ने हमला कर दिया, जिसमें एक अधिकारी घायल हो गया।

शाम को जहूर बाजार के पास गुहिया मोहल्ला के निवासियों द्वारा किए गए पथराव में पुलिस निरीक्षक एम पी पांड्या के सिर में चोट लग गई, जिससे वह घायल हो गए।

पांड्या ने कहा कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कम से कम पांच आंसू गैस के गोले दागे गए। पांड्या ने कहा, ‘‘स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया है। मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। गोधरा शहर में अब तक कोरोना वायरस के 22 मामले सामने आए हैं।

Web Title: Gujarat: Policemen go to seal area under Coronavirus prevention get attacked by Crowd in Godhra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे