गुजरात: पीएम मोदी ने राजकोट अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का किया उद्घाटन, केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी रहे मौजूद

By अंजली चौहान | Published: July 27, 2023 05:57 PM2023-07-27T17:57:06+5:302023-07-27T18:02:17+5:30

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राजकोट अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे, ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे का उद्घाटन किया।

Gujarat PM Modi inaugurates Rajkot International Airport Union Aviation Minister Jyotiraditya Scindia will also be present | गुजरात: पीएम मोदी ने राजकोट अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का किया उद्घाटन, केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी रहे मौजूद

फोटो क्रेडिट- फाइल फोटो

Google NewsNext
Highlightsदो दिवसीय दौरे पर पहुंचे पीएम मोदीराजकोट अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का किया उद्घाटन नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद रहें

राजकोट: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार, 27 जुलाई 2023 को गुजरात के राजकोट अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन किया है। इस मौके पर भाजपा नेता और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और कई अन्य भाजपा के शीर्ष नेता भी मौजूद रहें।

पीएम मोदी ने राजकोट अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के साथ ही ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे का उद्घाटन किया, जिसे  2500 एकड़ से अधिक के कुल भूमि क्षेत्र में विकसित किया गया है और इसे बनाने में करीब 1400 करोड़ से अधिक की लागत आई है। 

क्या है इस एयरपोर्ट की खासियत

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री की ओर से जारी किए गए एक प्रेस विज्ञाप्ति में कहा गया है कि नए हवाई अड्डे में आधुनिक तकनीक और टिकाऊ सुविधाओं का मिश्रण है। इसमें आगे कहा गया कि देश भर में हवाई कनेक्टिविटी में सुधार के प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण को राजकोट में नए अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के विकास से बढ़ावा मिलेगा।

प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि टर्मिनल बिल्डिंग GRIHA -4 के अनुरूप है (एकीकृत आवास मूल्यांकन के लिए ग्रीन रेटिंग) और नई टर्मिनल बिल्डिंग (NITB) डबल इंसुलेटेड रूफिंग सिस्टम, स्काईलाइट्स, एलईडी लाइटिंग, लो हीट गेन ग्लेजिंग जैसी विभिन्न स्थिरता सुविधाओं से सुसज्जित है। 

विज्ञप्ति में कहा गया है कि राजकोट की सांस्कृतिक जीवंतता ने हवाई अड्डे के टर्मिनल के डिजाइन को प्रेरित किया है और यह अपने गतिशील बाहरी अग्रभाग और शानदार आंतरिक सज्जा के माध्यम से लिप्पन कला से लेकर डांडिया नृत्य तक के कला रूपों को चित्रित करेगा।

हवाई अड्डा स्थानीय वास्तुकला विरासत का प्रतीक होगा और गुजरात के काठियावाड़ क्षेत्र की कला और नृत्य रूपों की सांस्कृतिक महिमा को प्रतिबिंबित करेगा।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि राजकोट में नया हवाई अड्डा न केवल राजकोट के स्थानीय ऑटोमोबाइल उद्योग के विकास में योगदान देगा, बल्कि पूरे गुजरात में व्यापार, पर्यटन, शिक्षा और औद्योगिक क्षेत्रों को भी प्रोत्साहित करेगा। 

दो दिवसीय गुजरात दौरे पर पीएम मोदी 

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने आज राजकोट अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन कर दिया है।

इसके साथ ही राजकोट शहर के रेस कोर्स मैदान में एक जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि मेरी संवेदनाएं उन लोगों के साथ है जो इस वक्त राज्य में आई बाढ़ और चक्रवात से पीड़ित है। 

Web Title: Gujarat PM Modi inaugurates Rajkot International Airport Union Aviation Minister Jyotiraditya Scindia will also be present

भारत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश दुनिया खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा लाइक करे