गुजरात: पुलिस की गोलीबारी में कुख्यात अपराधी और उसके बेटे की मौत

By भाषा | Updated: November 7, 2021 00:29 IST2021-11-07T00:29:38+5:302021-11-07T00:29:38+5:30

Gujarat: Notorious criminal and his son killed in police firing | गुजरात: पुलिस की गोलीबारी में कुख्यात अपराधी और उसके बेटे की मौत

गुजरात: पुलिस की गोलीबारी में कुख्यात अपराधी और उसके बेटे की मौत

सुरेंद्रनगर, छह नवंबर गुजरात के सुरेंद्रनगर जिले में शनिवार शाम चोरी और लूट के 50 से अधिक मामलों में वांछित एक अपराधी और उसका बेटा पुलिस की गोलीबारी में मारे गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि हनीफ खान उर्फ मुन्ना और उसका बेटा मदीन खान पाटदी तालुका के गेडिया गांव में तब मारे गए जब उन्होंने एक पुलिस दल पर हमला किया और पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की।

राजकोट रेंज के पुलिस उपमहानिरीक्षक संदीप सिंह ने कहा, ‘‘मुन्ना के खिलाफ हाल ही में गुजरात के सख्त कानून ‘गुजरात आतंकवाद एवं संगठित अपराध नियंत्रण’ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था। वह ट्रकों से लूट और चोरी के कई मामलों में लिप्त था। वह ताडपत्री गिरोह का हिस्सा था। उसके खिलाफ 86 प्राथमिकी दर्ज थीं और वह 59 मामलों में वांछित था।’’

उन्होंने बताया कि मुन्ना को पकड़ने गए पुलिस दल पर उसने धारदार हथियारों से हमला किया जिसमें एक पुलिस अधिकारी घायल हो गया। इसके बाद पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई जिसमें मुन्ना और उसका बेटा मारा गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gujarat: Notorious criminal and his son killed in police firing

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे