आसाराम का बेटा नारायण साईं बलात्कार का दोषी करार, 30 अप्रैल को सुनाई जाएगी सजा

By विनीत कुमार | Published: April 26, 2019 01:41 PM2019-04-26T13:41:58+5:302019-04-26T13:56:43+5:30

पुलिस ने इस मामले में नारायण साईं के खिलाफ 53 गवाहों को पेश किया था। नारायण साई को एफआईआर दर्ज के बाद 2013 में दिल्ली-हरियाण बॉर्डर पर गिरफ्तार किया गया था।

Gujarat Narayan Sai son of Asaram found guilty in rape case by Surat Sessions Court | आसाराम का बेटा नारायण साईं बलात्कार का दोषी करार, 30 अप्रैल को सुनाई जाएगी सजा

आसाराम का बेटा नारायण साईं बलात्कार का दोषी करार, 30 अप्रैल को सुनाई जाएगी सजा

Highlightsनारायण साईं को कोर्ट ने माना बलात्कार का दोषी, 30 अप्रैल को सजा का होगा ऐलानसूरत सेशन कोर्ट ने नारायण साईं को ठहराया दोषी, दो बहनों ने लगाया था रेप का आरोप

आसाराम बापू के बेटे नारायण साईं को सूरत की एक कोर्ट ने बलात्कार का दोषी ठहराया है। सेशन कोर्ट ने सूरत की दो बहनों के साथ बलात्कार के मामले में नारायण साईं को दोषी ठहराया है। दो बहनों में छोटी बहन ने नारायण साईं पर जबकि बड़ी बहन ने आसाराम बापू पर रेप का आरोप लगाया था।

पुलिस ने इस मामले में नारायण साईं के खिलाफ 53 गवाहों को पेश किया था। नारायण साईं को एफआईआर दर्ज के बाद 2013 में दिल्ली-हरियाण बॉर्डर पर गिरफ्तार किया गया था। साईं पर जेल अधिकारियों को घूस देने का आरोप लगा था। 

इस मामले में 35 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किया गया था और 53 गवाहों को नारायाण साईं के खिलाफ कोर्ट में पेश किया गया था। आरोपों के अनुसार नारायण साईं ने छोटी बहन का कई बार यौन शोषण 2002 से 2005 के बीच सूरत में रहते हुए किया था। पीड़िता की बड़ी बहन ने ऐसे ही आरोप आसाराम पर लगाये थे। बड़ी बहन के अनुसार अहमदाबाद में 1997 से 2006 के बीच आसाराम ने उसका यौन शोषण किया। दोनों बहनों ने अलग-अलग अपने केस दर्ज कराये थे। आसाराम जोधपुर में बलात्कार के एक दूसरे मामले में दोषी पाया जा चुका है और वह आजीवन कारावास की सजा भुगत रहा है।

क्या है पूरी घटना की टाइमलाइन-

6 अक्टूबर, 2013: नारायण साईं और चार अन्य लोगों के खिलाफ जहांगीरपुरा पुलिस स्टेशन में केस दर्ज

9 अक्टूबर, 2013: सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया।

25 अक्टूबर, 2013: पुलिस ने अहमदाबाद के आशाराम के आश्रम में छापा मारा, कई दस्तावेज हुए जब्त

16 नवंबर, 2013: नारायण साईं पर 5 लाख के इनाम की घोषणा की गई।

21 नवंबर, 2013: नारायण साईं की अग्रिम जमानत याचिका खारिज

4 दिसंबर, 2013: नारायण साईं को पंजाब-हरियाणा बॉर्डर से गिरफ्तार किया गया।

English summary :
The police had presented 53 witnesses against Narayan Sai in this case. Narayan Sai was arrested on the Delhi-Haryana border in 2013 after registering an FIR.


Web Title: Gujarat Narayan Sai son of Asaram found guilty in rape case by Surat Sessions Court

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Asaramआसाराम