अद्भुत मिसाल! रमजान के पाक महीने में मस्जिद को बना दिया कोविड सेंटर, देखें दिल जीतने वाली ये तस्वीरें

By विनीत कुमार | Published: April 20, 2021 10:22 AM2021-04-20T10:22:09+5:302021-04-20T10:24:48+5:30

कोरोना संकट के इस दौर में कई लोग और संस्थाएं भी मदद के लिए आए आई हैं और मिसाल पेश कर रही हैं। ऐसी ही एक मिसाल गुजरात के एक मस्दिज ने पेश की है।

Gujarat mosque in Vadodara turned into 50-bed Covid facility in Ramadan month | अद्भुत मिसाल! रमजान के पाक महीने में मस्जिद को बना दिया कोविड सेंटर, देखें दिल जीतने वाली ये तस्वीरें

गुजरात में मस्जिद को कोविड सेंटर में बदला (फोटो-एएनआई)

Highlightsलोगों की मदद के लिए गुजरात के वडोदरा में एक मस्जिद को कोविड सेंटर में बदला गयामस्जिद के ट्रस्टी के अनुसार लोगों की समस्या को देखते हुए रमजान के इस पवित्र महीने में ये नेक काम शुरू किया गयागुजरात में भी कोरोना से हालात खराब हैं, राज्य में सोमवार को पहली बार 11 हजार से अधिक नए केस आए

पूरे देश में जहां कोरोना महामारी से हाहाकार मचा है वहीं कई संस्थाएं और लोग मदद के लिए भी आगे आए हैं। ऐसी ही एक अद्भुत और दिल जीतने वाली कहानी गुजरात के वडोदरा से आई है। वडोदरा के जहांगीरपुरा में एक मस्जिद को कोविड सेंटर में बदला गया है और यहां करीब 50 बेड्स की व्यवस्था की गई है।

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार मस्जिद के ट्रस्टी ने बताया, 'अस्पताल में बेड और ऑक्सीजन की कमी के बीच हमने मस्जिद को कोविड सेंटर में बदलने का फैसला किया। इस नेक काम को करने के लिए रमजान से और पवित्र महीना भला कहां हो सकता था।' 

गौरतलब है कि गुजरात में भी कोरोना से हालात बेहद खराब हैं। हाल में गुजरात के कई शहरों में अस्पतालों में बेड की कमी और इलाज के आभाव में लोगों की हो रही मौत सुर्खियों में थी। 

हाल में गुजरात में कई अस्पतालों के बाहर एंबुलेंस की लंबी लाइन की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं। वहीं, श्मशान घाट और कब्रिस्तानों में भी लगातार कोविड से जान गंवाने वाले लोगों का अंतिम संस्कार किया जा रहा था।  

गुजरात में सोमवार को 11,403 नए मामले सामने आए जो एक दिन में अब तक के सबसे अधिक मामले हैं।

इसके साथ राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 4,15,972 पहुंच गई। साथ ही 110 लोगों की मौत से राज्य में मृतकों की संख्या भी बढ़कर 5,494 हो गई है। अहमदाबाद में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 4,207 मामले आये। 

गुजरात में इस समय 68,754 एक्टिव मरीज हैं। राज्य में अबतक 89.59 लाख लोगों को कोविड-19 टीके की पहली खुराक दी गई है जबकि 14.79 लाख लोगों को दूसरी खुराक दी जा चुकी है। 

Web Title: Gujarat mosque in Vadodara turned into 50-bed Covid facility in Ramadan month

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे