गुजरात स्थानीय निकाय चुनाव: प्रचार समाप्त, मतदान 28 फरवरी को

By भाषा | Published: February 26, 2021 08:57 PM2021-02-26T20:57:12+5:302021-02-26T20:57:12+5:30

Gujarat local body elections: campaigning ends, voting on February 28 | गुजरात स्थानीय निकाय चुनाव: प्रचार समाप्त, मतदान 28 फरवरी को

गुजरात स्थानीय निकाय चुनाव: प्रचार समाप्त, मतदान 28 फरवरी को

अहमदाबाद, 26 फरवरी गुजरात में विभिन्न स्थानीय निकायों के लिए चुनाव प्रचार शुक्रवार शाम समाप्त हो गया। मतदान रविवार को होगा।

राज्य निर्वाचन आयोग की एक विज्ञप्ति के मुताबिक 81 नगरपालिकाओं, 31 जिला पंचायतों और 231 तालुका पंचायतों के चुनाव के लिए मतगणना दो मार्च को होगी।

भाजपा बीते रविवार को हुए सभी छह नगर निगमों के चुनाव में जीत हासिल करने के बाद उत्साहित है, वहीं कांग्रेस का मानना है कि ईंधन की कीमतों में वृद्धि और सत्तारूढ दल (भाजपा) से लोगों का मोहभंग होना चुनाव में हवा का रुख उसकी (कांग्रेस की) ओर मोड़ देगा।

चुनाव प्रचार के आखिरी दिन दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने सूरत में एक रोड शो किया।

पहली बार, ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहाद उल मुस्लिमीन ने गोधरा, मोदासा और भरूच नगरपालिकाओं में अल्पसंख्यक बहुल सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं।

राज्य के पुलिस महानिदेशक आशीष भाटिया ने बताया कि 23,000 मतदान केंद्रों पर निर्बाध मतदान कराने के लिए काफी संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात किये जाएंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gujarat local body elections: campaigning ends, voting on February 28

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे