गुजरात स्थानीय उपचुनाव: BJP ने जमाया 46 में से 24 सीटों पर कब्जा, कांग्रेस को लगा बड़ा झटका

By भाषा | Published: October 9, 2018 09:53 PM2018-10-09T21:53:09+5:302018-10-09T21:53:09+5:30

विभिन्न नगरपालिकाओं और जिला तथा तालुका पंचायत की सीटों के लिए उपचुनाव सात अक्टूबर को हुए थे। मौजूदा प्रतिनिधियों के निधन या इस्तीफा के कारण ये सीटें खाली हो गई थीं।

Gujarat local bodies bypolls: BJP wins 24 seats and Congress 19 | गुजरात स्थानीय उपचुनाव: BJP ने जमाया 46 में से 24 सीटों पर कब्जा, कांग्रेस को लगा बड़ा झटका

गुजरात स्थानीय उपचुनाव: BJP ने जमाया 46 में से 24 सीटों पर कब्जा, कांग्रेस को लगा बड़ा झटका

गुजरात में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने विभिन्न नगरपालिकाओं और पंचायतों की 46 सीटों के लिए हुए उपचुनाव में 24 सीटें जीतीं हैं जबकि कांग्रेस ने 19 सीटें अपनी झोली में डाली हैं। इन चुनाव के नतीजे मंगलवार को घोषित किए गए।

विभिन्न नगरपालिकाओं और जिला तथा तालुका पंचायत की सीटों के लिए उपचुनाव सात अक्टूबर को हुए थे। मौजूदा प्रतिनिधियों के निधन या इस्तीफा के कारण ये सीटें खाली हो गई थीं।

ये उपचुनाव आठ नगरपालिकाओं की 11 सीटों, मेहसाणा और खेड़ा जिला पंचायत की दो सीटों और 33 तालुका पंचायतओं की 33 सीटों के लिए हुए थे।

राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, नगरपालिकाओं की 11 में से पांच सीटें भाजपा ने और तीन सीटों कांग्रेस ने जीतीं जबकि अन्य तीन सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों की फतह हुई।

मेहसाणा और खेड़ा जिला पंचायत की दोनों सीटें कांग्रेस के प्रत्याशियों ने अपनी झोली में डालीं। भाजपा ने 33 तुलाका पंचायत सीटों में से 19 सीटें जीतीं तो कांग्रेस ने 14 सीटों पर जीत का परचम लहराया।

Web Title: Gujarat local bodies bypolls: BJP wins 24 seats and Congress 19

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे