गुजरात के राज्यपाल ने सूरत में किया 'हुनर हाट' का उद्घाटन

By भाषा | Updated: December 12, 2021 21:10 IST2021-12-12T21:10:45+5:302021-12-12T21:10:45+5:30

Gujarat Governor inaugurates 'Hunar Haat' in Surat | गुजरात के राज्यपाल ने सूरत में किया 'हुनर हाट' का उद्घाटन

गुजरात के राज्यपाल ने सूरत में किया 'हुनर हाट' का उद्घाटन

सूरत, 12 दिसंबर गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने रविवार को यहां 34वें 'हुनर हाट' का उद्घाटन किया और कहा कि यह पहल देश में कला और शिल्प कौशल की कई हजार साल पुरानी पारंपरिक विरासत के संरक्षण और प्रचार में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। इनमें से कला और शिल्प कौशल की कई विधाएं लुप्त होने की कगार पर हैं।

उन्होंने कहा कि 'हुनर हाट' के कारीगरों और शिल्पकारों ने देश की कला और कौशल की विरासत को पुनर्जीवित किया है, भारत की प्रतिष्ठा तथा गौरव को बढ़ाया है, साथ ही उन्होंने 'वोकल फॉर लोकल' के अभियान को भी मजबूत किया है।

केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि 'हुनर हाट' ‘विश्वकर्मा विरासत का विकास’ के लिए एक ‘शक्तिशाली आदर्श मंच’ साबित हुआ है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने न केवल देश की कला और शिल्प कौशल की विरासत की रक्षा की है, बल्कि स्वदेशी उत्पादों के लिए बाजार और अवसर भी प्रदान किए हैं।

यहां के 34वें 'हुनर हाट' के 300 स्टालों में 30 से अधिक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के हस्तनिर्मित उत्पादों के साथ-साथ पारंपरिक व्यंजन उपलब्ध हैं, जिसमें 600 से अधिक कारीगर और शिल्पकार भाग ले रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gujarat Governor inaugurates 'Hunar Haat' in Surat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे