महाराष्ट्र के राज्यपाल राधाकृष्णन का इस्तीफा, गुजरात गवर्नर आचार्य देवव्रत को अतिरिक्त प्रभार

By सतीश कुमार सिंह | Updated: September 11, 2025 17:51 IST2025-09-11T16:44:42+5:302025-09-11T17:51:33+5:30

महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने देश के अगले उपराष्ट्रपति पद के लिए निर्वाचित होने के बाद बृहस्पतिवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया।

Gujarat Governor Acharya Devvrat given additional charge of Maharashtra as CP Radhakrishnan demits office | महाराष्ट्र के राज्यपाल राधाकृष्णन का इस्तीफा, गुजरात गवर्नर आचार्य देवव्रत को अतिरिक्त प्रभार

file photo

Highlightsराजग उम्मीदवार राधाकृष्णन ने उपराष्ट्रपति पद के लिए हुए चुनाव में जीत हासिल की।विपक्ष के संयुक्त उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी को 152 मतों के अंतर से हराया।जगदीप धनखड़ के अचानक इस्तीफे के कारण चुनाव आवश्यक हो गया था।

नई दिल्लीः राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत को महाराष्ट्र का राज्यपाल नियुक्त किया है, जो अपने पहले के कर्तव्यों के अलावा महाराष्ट्र के राज्यपाल का कार्यभार भी संभालेंगे। महाराष्ट्र के मौजूदा राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन देश के अगले उपराष्ट्रपति के रूप में चुने जाने के कारण पद छोड़ दिया। 67 वर्षीय एनडीए उम्मीदवार राधाकृष्णन ने मंगलवार को संयुक्त विपक्ष के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी को 152 वोटों के अंतर से हराकर उपराष्ट्रपति चुनाव जीता था। 21 जुलाई को पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के अचानक इस्तीफे के कारण चुनाव आवश्यक हो गया था।

राष्ट्रपति भवन द्वारा जारी एक बयान में यह जानकारी दी गयी है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत को महाराष्ट्र के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। राष्ट्रपति भवन ने कहा कि देश का उपराष्ट्रपति निर्वाचित होने के परिणामस्वरूप राधाकृष्णन ने महाराष्ट्र के राज्यपाल पद से इस्तीफा दे दिया है।

राष्ट्रपति कार्यालय द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि भारत के उपराष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित होने के कारण सीपी राधाकृष्णन द्वारा महाराष्ट्र के राज्यपाल का पद छोड़ने के परिणामस्वरूप, भारत के राष्ट्रपति ने गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत को अपने कर्तव्यों के अतिरिक्त महाराष्ट्र के राज्यपाल के कार्यों का निर्वहन करने के लिए नियुक्त किया है।

राधाकृष्णन शुक्रवार को उपराष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति सी. पी. राधाकृष्णन को शुक्रवार को पद की शपथ दिलाएंगी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल राधाकृष्णन सुबह 10 बजे राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में उपराष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे।

राधाकृष्णन (67) ने मंगलवार को उपराष्ट्रपति पद के लिए हुए चुनाव में संयुक्त विपक्ष के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी को 152 मतों से हराया। तत्कालीन उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ द्वारा 21 जुलाई को अचानक इस्तीफा दिए जाने के कारण यह चुनाव कराया गया।

उपराष्ट्रपति चुने जाने के बाद, राधाकृष्णन ने बृहस्पतिवार को महाराष्ट्र के राज्यपाल का पद छोड़ दिया। राष्ट्रपति कार्यालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि राष्ट्रपति मुर्मू ने गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत को महाराष्ट्र के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है।

Web Title: Gujarat Governor Acharya Devvrat given additional charge of Maharashtra as CP Radhakrishnan demits office

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे