गुजरात: अहमदाबाद के कोविड-19 अस्पताल में लगी भीषण आग, 8 मरीजों की मौत

By विनीत कुमार | Published: August 6, 2020 07:52 AM2020-08-06T07:52:37+5:302020-08-06T08:29:58+5:30

गुजरात के अहमदाबाद में एक अस्पताल में आग लगने के बाद कम से कम 8 लोगों की मौत हो गई है। इस अस्पताल में कोरोना मरीजों का भी इलाज चल रहा है।

Gujarat Fire breaks out at a hospital in Ahmedabad many feared dead | गुजरात: अहमदाबाद के कोविड-19 अस्पताल में लगी भीषण आग, 8 मरीजों की मौत

अहमदाबाद के अस्पताल में लगी आग (फाइल फोटो- एएनआई)

Highlightsगुजरात के अहमदाबाद में अस्पताल में लगी आग, 8 की मौतआग लगने के कारणों का अभी पता नहीं, कोरोना मरीजों का भी यहां हो रहा था इलाज

गुजरात के अहमदाबाद में एक अस्पताल में लगी भीषण आग से कम से कम 8 लोगों की मौत की खबर है। रिपोर्ट्स के अनुसार ये आग नवरंगपुरा इलाके में स्थित श्रेय अस्पताल में लगी। इस अस्पताल में कोरोना मरीजों का भी इलाज हो रहा है। घटना के बाद करीब करीब 35 मरीजों को भी दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया है।

ये आग कैसे लगी, इस बात की अभी जानकारी नहीं मिल सकी है। बताया जा रहा है कि अस्पताल से आईसीयू में ये आग लगी। एक अधिकारी ने बताया कि तड़के करीब साढ़े तीन बजे आग लगी। हादसे में आईसीयू वार्ड में भर्ती पांच पुरुष और तीन महिलाओं की मौत हो गई। 

अहमदाबाद दमकल विभाग के एक अधिकारी ने कहा, ‘आग लगने की वजह से श्रेय अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती कोरोना वायरस के आठ मरीजों की मौत हो गई। आग पर काबू पा लिया गया है।’


इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर अहमदाबाद की घटना पर निराशा जताई है। उन्होंने ट्वीट किया, 'अमदाबाद के अस्पताल में दर्दनाक घटना से उदास हूं। परिवारजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं। प्रार्थना है कि घायल लोग जल्द ठीक हो। मैंने सीएम और मेयर से बात की और स्थिति की जानकारी ली। प्रशासन सभी तरह के संभव सहयोग मुहैया करा रहा है।'

गुजरात में कोरोना के मामले

गुजरात में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 66 हजार के पार चले गए हैं। साथ ही गुजरात में कोरोना से मरने वालों की संख्या भी 2,557 हो गई है। राज्य में अभी तक कुल 66,777 कोरोना के मामले सामने आए हैं। अहमदाबाद जिले में गुरुवार शाम तक की रिपोर्ट के अनुसार कोरोना वायरस के कुल मामले 27,283 हो गए हैं। अहमदाबाद हाल में कोरोना से होने वाली मौतों को लेकर काफी चर्चा में रहा था। यहां अब तक 1,617 लोगों की मौत हो गई है। 

English summary :
Fire Broke Out in a hospital in Ahmedabad, Gujarat: At least 8 people die in Shre Hospital in Navrangpura area. Corona patients are also being treated in this hospital. Around 35 patients have also been shifted to another hospital after the incident.


Web Title: Gujarat Fire breaks out at a hospital in Ahmedabad many feared dead

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे