Gujarat Election 2022: योगी आदित्यनाथ ने गोधरा में कुरेदा 2002 का घाव, बोले, "यहीं पर राम भक्तों ने मंदिर के लिए दिया था बलिदान"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: November 30, 2022 10:12 PM2022-11-30T22:12:13+5:302022-11-30T22:16:02+5:30

गुजरात के गोधरा में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 20 साल पहले इसी स्थान पर राम भक्तों को राम मंदिर के लिए अपने जीवन का बलिदान देना पड़ा था, लेकिन आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेत्तृव का ही परिणाम है कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है।

Gujarat Election 2022: Yogi Adityanath mentioned the wound of Kureda 2002 in Godhra, said, "It was here that Ram devotees sacrificed for the temple" | Gujarat Election 2022: योगी आदित्यनाथ ने गोधरा में कुरेदा 2002 का घाव, बोले, "यहीं पर राम भक्तों ने मंदिर के लिए दिया था बलिदान"

फाइल फोटो

Highlightsयोगी आदित्यनाथ ने गोधरा में कुरेदा पुराना जख्म, बात की 2002 के ट्रेन हादसे की योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राम मंदिर के निर्माण के लिए यहीं राम भक्तों ने दिया था बलिदानप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उन राम भक्तों का सपना साकार कर रहे हैं भव्य राम मंदिर बनवाकर

गोधरा: गुजरात विधानसभा में प्रचार के लिए गोधरा पहुंचे यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साल 2002 के गोधरा ट्रेन हादसे का जिक्र करते हुए कहा कि इसी स्थान पर राम भक्तों ने अयोध्या में राम मंदिर के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उन राम भक्तों के सपनों को साकार करते हुए भव्य राम मंदिर का निर्माण करवा रहे हैं। सीएम योगी ने सभा में मौजूद लोगों से अपील की कि वो भाजपा के पक्ष में मतदान करें और प्रदानमंत्री नरेंद्र मोदी को और मजबूती प्रदान करें ताकि वो ऐसे ही और भी बोल्ड फैसले ले सकें।

गोधरा की जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 20 साल पहले इसी गोधरा में राम भक्तों को राम मंदिर के निर्माण के लिए अपने जीवन का बलिदान देना पड़ा था, लेकिन आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेत्तृव का ही परिणाम है कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है। सीएम योगी ने कहा कि “प्रधानमंत्री मोदी ने गोधरा में भगवान राम के लिए प्राण न्यौछावर करने वाले अमर सपूतों के बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने दिया और राम मंदिर का निर्माण कराकर उन्हें श्रद्धांजलि देने का कार्य किया है।”

इस दौरान विपक्षी दल कांग्रेस पर हमला करते हुए सीएम योगी ने तंज भरे लहजे में कहा कि हमारे पास सभी बीमारियों का बेहतर इलाज मौजूद है। यही कारण है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भी कांग्रेस द्वारा देश को दी गई लाइलाज बीमारी का इलाज कर रहे हैं। सीएम योगी ने कहा कि भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देस से आतंकवाद को कुचलने का काम किया है। लेकिन यह कांग्रेस और इसके नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में अपशब्दों का प्रयोग करके लाखों हिंदुओं की आस्था का अपमान कर रहे हैं. इसलिए इस चुनाव में अपने वोट से कांग्रेस को ऐसा सबक सिखाना है कि वो प्रधानमंत्री मोदी का अपमान करने की बात सपने में भी न याद रखे।

मालूम हो कि गुजरात में दो चरणों में चुनाव होना है। पहले चरण का मतदान 1 दिसंबर को होगा। पहले चरण में दक्षिण गुजरात और सौराष्ट्र-कच्छ क्षेत्र की सीटों पर वोटिंग होनी है, जहां मंगलवार को ही चुनाव प्रचार थम गया। प्रथम चरण की 89 सीटों पर कुल 788 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें 718 पुरुष उम्मीदवार और 70 महिला उम्मीदवार शामिल हैं। दूसरे चरण का मतदान 5 दिसंबर को होगा।

Web Title: Gujarat Election 2022: Yogi Adityanath mentioned the wound of Kureda 2002 in Godhra, said, "It was here that Ram devotees sacrificed for the temple"

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे