Gujarat Election 2022: बदलाव की मांग कर रहा गुजरात, बस अब परिवर्तन चाहिए: केजरीवाल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 10, 2022 06:09 PM2022-09-10T18:09:14+5:302022-09-10T18:09:14+5:30

गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक ट्वीट में कहा, "गुजरात बदलाव माँग रहा है। जल्द ही मनीष सिसोदिया जी गुजरात में निकालेंगे यात्रा।’’ 

Gujarat Election 2022 Gujarat demanding change says delhi Arvind Kejriwal | Gujarat Election 2022: बदलाव की मांग कर रहा गुजरात, बस अब परिवर्तन चाहिए: केजरीवाल

Gujarat Election 2022: बदलाव की मांग कर रहा गुजरात, बस अब परिवर्तन चाहिए: केजरीवाल

Highlightsकेजरीवाल ने एक ट्वीट में कहा, "गुजरात बदलाव माँग रहा है’’उन्होंने कहा, जल्द ही मनीष सिसोदिया जी गुजरात में निकालेंगे यात्राआगामी गुजरात चुनाव पर आम आदमी पार्टी का है पूरा फोकस

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि गुजरात बदलाव की मांग कर रहा है और आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया जल्द ही लोगों की मांग को पूरा करने के लिए भाजपा शासित राज्य में मार्च निकालेंगे। हालांकि, आप के राष्ट्रीय संयोजक ने अपने ट्विटर पोस्ट में इस बात का जिक्र नहीं किया कि सिसोदिया गुजरात में बदलाव के लिए अपनी पार्टी का मार्च निकालने के लिए कब वहां जाएंगे। केजरीवाल ने एक ट्वीट में कहा, "गुजरात बदलाव माँग रहा है। जल्द ही मनीष सिसोदिया जी गुजरात में निकालेंगे यात्रा।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘बस, अब परिवर्तन चाहिए।" केजरीवाल के ट्वीट का जवाब देते हुए आप की गुजरात इकाई के प्रमुख गोपाल इटालिया ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री सिसोदिया का उनके दौरे से पहले स्वागत किया और राज्य के लोगों से अपील की कि वे आगामी विधानसभा चुनाव में "शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली और रोजगार के मुद्दे पर" केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी को वोट देकर “बदलाव” लाएं। इटालिया ने एक ट्वीट में कहा, "गुजरात में आपका स्वागत है, मनीष सिसोदिया - दिल्ली में शिक्षा के क्षेत्र में आई क्रांति के नायक।" 

उन्होंने कहा, "गुजरात बदलाव की मांग कर रहा है। आइए हम सब मिलकर शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, रोजगार के मुद्दे पर मतदान करके बदलाव लाएं।" मतदाताओं को लुभाने के लिए केजरीवाल ने गुजरात में स्कूली शिक्षा प्रणाली में आमूल-चूल बदलाव समेत कई ‘‘गारंटी’’ दी हैं। उन्होंने राज्य में सभी को मुफ्त और अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं, हर घर को प्रति माह 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली, हर युवा को नौकरी, बेरोजगारों को 3,000 रुपये का मासिक बेरोजगारी भत्ता और 18 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं को 1,000 रुपये का मासिक भत्ता देने का भी वादा किया है।

(एजेंसी इनपुट)

Web Title: Gujarat Election 2022 Gujarat demanding change says delhi Arvind Kejriwal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे