Gujarat Election 2022: देवेंद्र फड़नवीस का अरविंद केजरीवाल पर हमला, बोले, "ये वैसे डांसर हैं, जो बिना बुलाए शादी में पहुंच जाते हैं"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: November 19, 2022 02:09 PM2022-11-19T14:09:41+5:302022-11-19T14:19:35+5:30

देवेंद्र फड़नवीस ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जबरदस्त हमला करते हुए उनकी तुलना ऐसे शख्स से की है, जो बिन बुलाये शादी के मेहमान बनते हैं और शादी के बारे में कुछ भी जाने बगैर नाचते-गाते हैं।

Gujarat Election 2022: Devendra Fadnavis attacked Arvind Kejriwal, said, "He is such a dancer, who reaches the wedding without being invited" | Gujarat Election 2022: देवेंद्र फड़नवीस का अरविंद केजरीवाल पर हमला, बोले, "ये वैसे डांसर हैं, जो बिना बुलाए शादी में पहुंच जाते हैं"

फाइल फोटो

Highlightsदेवेंद्र फड़नवीस ने अरविंद केजरीवाल की तुलना शादी में बिन बुलाये डांसर से की जैसे ये लोग गुजरात में डांस करने आये हैं, उसी तरह गोवा में भी गये थे। सबको पता है वहां क्या हुआफड़नवीस ने आप पर तंज कसते हुए कहा कि ऐसे झूठों को तो ओलिंपिक अवॉर्ड मिलना चाहिए

भावनगर: गुजरात चुनाव में भाजपा के लिए प्रचार कर रहे महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजन और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जबरदस्त हमला करते हुए उनकी तुलना ऐसे शख्स से की है, जो बिन बुलाये शादी के मेहमान बनते हैं और शादी के बारे में कुछ भी जाने बगैर नाचते-गाते हैं।

इसके साथ ही देवेंद्र फड़नवीस ने अरविंद केजरीवाल और आप के उस दावे को पूरी तरह से अफवाह बताया, जिसमें आप दावा कर रही है कि वो इस विधानसभा चुनाव में बंपर जीत दर्ज करते हुए भाजपा के 27 साल से बनाये हुए अभेद्य किले में सेंध लगाने जा रही है।

डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़नवीस ने सीएम केजरीवाल पर सीधा हमला करते हुए कहा कि जब भी कोई शादी होती है तो कुछ डांसर बिना बुलाए ही वहां पहुंच जाते हैं। शादी वालों की ओर से नहीं बुलावा नहीं होता है, उसके बाद भी उनकी आदत होती है कि बारात में घुस आते हैं। ठीक उसी तरह ये आप वाले भी गुजरात चुनाव में डांसर की तरह आये हैं। जैसे ये लोग गुजरात में डांस करने आये हैं, उसी तरह ये गोवा में भी गये थे। सबको पता है कि उनका वहां पर क्या हुआ था।

फड़नवीस ने कहा कि गोवा में आप को सिर्फ दो सीटों पर जीत मिली थी। इन झूठे वादे करने वालों को तो ओलिंपिक अवॉर्ड मिलना चाहिए। पता नहीं कैसे इतना झूठ बोल लेते हैं, जबकि सब जानते हैं और ये खुद भी जानते हैं कि झूठ बोल रहे हैं लेकिन इनकी चमड़ी मोटी है, इन्हें जनता के रिजेक्शन से कोई फर्क नहीं पड़ता है। इनका काम है हर जगह जाकर खड़े हो जाना।

आप को लताड़ लगाने के बाद देवेंद्र फड़नवीस के हमले की धार कांग्रेस की ओर मुड़ गई और उन्होंने कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को अपनी रडार पर ले लिया। चुनावी सभा में देवेंद्र फड़नवीस ने राहुल गांधी और उनकी अगुवाई में चल रही कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पर भी जमकर हमला किया।

फड़नवीस ने जनसभा में मौजूद लोगों से कहा, "मैं महाराष्ट्र से आता हूं जहां एक युवराज टूर निकाल रहे हैं। भारत जोड़ो यात्रा कुछ भी नहीं है, यह केवल नरेंद्र मोदी के खिलाफ साजिश का हिस्सा है। मोदी विरोधी लोगों को एक साथ लाने के लिए कांग्रेस इस भारत जोड़ो यात्रा का आयोजन कर रही है लेकिन इसका कोई फायदा नहीं होने वाला है क्योंकि जनता नरेंद्र मोदी और उनकी नीतियों के साथ है।"

मालूम हो कि गुजरात विधानसभा चुनाव में भाजपा और कांग्रेस के साथ-साथ आम आदमी के भी कूदने से वहां पर त्रिकोणीय मुकाबले हो गया है। भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम और काम पर जनता से वोट मांग रही है, जबकि कांग्रेस और आप लगातार भाजपा को उसके 27 साल के गुजरात शासन के लिए घेर रहे हैं और अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। गुजरात में 5 दिसंबर को वोटिंग और 8 दिसंबर को चुनाव नतीजे आएंगे।

Web Title: Gujarat Election 2022: Devendra Fadnavis attacked Arvind Kejriwal, said, "He is such a dancer, who reaches the wedding without being invited"

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे