गुजरात: अहमदाबाद में घर के भीतर बुजुर्ग दंपति की हत्या, लूटपाट की आशंका

By भाषा | Updated: November 3, 2021 13:17 IST2021-11-03T13:17:20+5:302021-11-03T13:17:20+5:30

Gujarat: Elderly couple murdered inside their house in Ahmedabad, suspected of looting | गुजरात: अहमदाबाद में घर के भीतर बुजुर्ग दंपति की हत्या, लूटपाट की आशंका

गुजरात: अहमदाबाद में घर के भीतर बुजुर्ग दंपति की हत्या, लूटपाट की आशंका

अहमदाबाद, तीन नवंबर गुजरात में अहमदाबाद के एक इलाके में एक बुजुर्ग दंपति की हत्या कथित तौर पर अज्ञात लोगों ने घर के भीतर कर दी। पुलिस इस मामले में लूट की आशंका जता रही है।

पुलिस उपायुक्त (जोन-1) रविंद्र पटेल ने बुधवार को संवाददताओं को बताया कि दयानंद शानबाग (90) और उनकी पत्नी विजयलक्ष्मी शानबाग (80) घाटलोदिया इलाके की पारसमणि सोसाइटी के एक अपार्टमेंट रहते थे।

उन्होंने बताया कि दंपति का बेटा अपने परिवार के साथ शहर के दूसरे इलाके में रहता है। मंगलवार रात सोसाइटी में ही रहने वाला एक व्यक्ति बुजुर्ग दंपति से मिलने आया, जिसने इन दोनों को मृत अवस्था में देखा।

पटेल ने बताया कि इस घटना के बारे में स्थानीय लोगों से जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस जब दंपति के घर पहुंची तो अलमारी टूटी हुई थी और कमरे में सामान बिखरा हुआ था। पुलिस को हत्या के पीछे लूट की आशंका है। पुलिस ने आगे की जांच के लिए घटनास्थल पर मृतक के रिश्तेदारों को बुलाया।

पुलिस जांच के सिलसिले में मोहल्ले और आसपास के इलाकों में लगे सीसीटवी कैमरे के फुटेज को भी खंगाल रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gujarat: Elderly couple murdered inside their house in Ahmedabad, suspected of looting

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे