गुजरात : वडोदरा में सहायक से बलात्कार के आरोप में बुजुर्ग चार्टर्ड अकाउंटेंट गिरफ्तार
By भाषा | Updated: October 7, 2021 15:57 IST2021-10-07T15:57:01+5:302021-10-07T15:57:01+5:30

गुजरात : वडोदरा में सहायक से बलात्कार के आरोप में बुजुर्ग चार्टर्ड अकाउंटेंट गिरफ्तार
अहमदाबाद, सात अक्टूबर गुजरात के वडोदरा शहर में एक बुजुर्ग चार्टर्ड अकाउंटेंट ने सहायक के रूप में काम करने वाली 24 वर्षीय युवती से कथित तौर पर बलात्कार किया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
सहायक पुलिस आयुक्त (अपराध) डी एस चौहान ने बताया कि वडोदरा शहर की अपराध शाखा ने 69 वर्षीय आरोपी को बृहस्पतिवार सुबह भावनगर जिले के पालिताना कस्बे में उस जगह से गिरफ्तार किया जहां वह छिपा हुआ था।
चौहान ने पीटीआई-भाषा को बताया, “कानून की छात्रा, पीड़िता द्वारा आरोपी और उसके दोस्त के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के बाद से वह छिपा हुआ था। एक सूचना के आधार पर, हमने आरोपी को पालिताना से गिरफ्तार किया और उसे वडोदरा ले आए।”
उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी के दोस्त को जूनागढ़ से एक सप्ताह पहले पकड़ा था और उसकी तीन दिन की रिमांड समाप्त होने के बाद उसे जेल भेज दिया गया था।
19 सितंबर को गोत्री थाने में दर्ज कराई गई शिकायत में महिला ने आरोप लगाया है कि उसके नियोक्ता ने कुछ सरकारी काम पर बात करने के बहाने वडोदरा में एक जगह पर उसके सॉफ्ट ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिला दिया और उसके साथ बलात्कार किया।
पीड़िता ने दावा किया कि आरोपी ने उसे इस बारे में किसी को कुछ भी बताने के खिलाफ चेतावनी दी थी।
अधिकारी ने बताया कि आरोप के मुताबिक कुछ दिनों बाद आरोपी का 60 वर्षीय दोस्त पीड़िता के किराए के मकान में आया और उसके साथ जबरदस्ती की।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।