फैक्ट्री मालिक ने पहले दलित को बनाया बंधक, फिर की पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या

By कोमल बड़ोदेकर | Published: May 21, 2018 11:51 AM2018-05-21T11:51:22+5:302018-05-21T12:02:38+5:30

देशभर में दलितों पर हो रहे अत्याचार खत्म होने का नाम नहीं ले रहे है। ताजा मामला गुजरात के राजकोट का है जहां एक दलित व्यक्ति बेरहमी पीट-पीटकर हत्या कर दी। इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें कुछ लोग उस दलित को रस्सी से बांधकर पीट रहे हैं।

Gujarat: Dalit man miserably thrashed murdered by factory owners at rajkot, jignesh mevani Protest, watch video | फैक्ट्री मालिक ने पहले दलित को बनाया बंधक, फिर की पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या

Dalit man miserably thrashed murdered by factory owners in gujarat

नई दिल्ली, 21 मई। देशभर में दलितों पर हो रहे अत्याचार खत्म होने का नाम नहीं ले रहे है। ताजा मामला गुजरात के राजकोट का है जहां एक दलित व्यक्ति बेरहमी पीट-पीटकर हत्या कर दी। इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें कुछ लोग उस दलित को रस्सी से बांधकर पीट रहे हैं। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि जब पहला शख्स दलित व्यक्ति को मारते-मारते थक जाता है तब दूसरा शख्स उसे मारने आता है। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दलित कचरा उठाने काम करता है। वह रोज की तरह अपनी पत्नी के साथ कचरा सफाई के लिए निकला था। इस दौरान एक फैक्ट्री के पास वह अपनी पत्नी के साथ कचरा उठा रहा था लेकिन फैक्ट्री के लोगों ने उसे चोर समझ लिया और बिना पूछताछ के उसे मारने लगे। इस वीडियो में फैक्ट्री के दो कर्मचारी और फैक्ट्री का मालिक दलित को लोहे की रॉड से बेरहमी से मारते हुए नजर आ रहे हैं। इसके अलावा दलित की पत्नी की भी बुरी तरह से पिटाई की गई है। 



फैक्ट्री मालिक सहित कई लोगों ने कचरा बीनने वाली महिला को मारपीट कर वहां से भगा दिया। लेकिन दलित व्यक्ति को बंधक बना लिया। इसके बाद उसे इतना मारा गया कि वो मौके पर ही वो दलित शख्स बेहोश हो गया। बेहोशी की हालत में उसे अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

मामला सामने आने के बाद पुलिस ने एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। हांलाकि अब तक किसी की भी गिरफ्तारी की कोई खबर नहीं है। वहीं इस मामले में दलित नेता और विधायक जिग्नेश मेवानी ने दलित की पिटाई का वीडियो ट्वीट करते हुए कहा है, मुकेश वानिया को फैक्ट्री के मालिक ने बुरी पीटा और बेरहमी से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी। साथ ही उनकी पत्नी को भी बुरी तरह से पीटा गया।

Web Title: Gujarat: Dalit man miserably thrashed murdered by factory owners at rajkot, jignesh mevani Protest, watch video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे