अल्पेश ठाकोर की विधायकी अब संकट में, कांग्रेस की अर्जी पर गुजरात हाईकोर्ट ने ये उठाया कदम

By महेश खरे | Published: June 25, 2019 07:35 AM2019-06-25T07:35:02+5:302019-06-25T07:35:02+5:30

गुजरात काग्रेस नेतृत्व ने अचानक अल्पेश ठाकोर विधायक पद से हटाने की मुहिम तेज करते हुए हाईकोर्ट के दरवाजे पर दस्तक दी है.

Gujarat: Congress moves Gujarat High Court, Seeks Expulsion of its MLA Alpesh Thakor | अल्पेश ठाकोर की विधायकी अब संकट में, कांग्रेस की अर्जी पर गुजरात हाईकोर्ट ने ये उठाया कदम

File Photo

Highlightsकांग्रेस से इस्तीफा दे चुके राधनपुर के विधायक अल्पेश ठाकोर की विधायकी रद्द करवाने की मांग करते हुए कांग्रेस ने हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल कर दी है.हाईकोर्ट ने सुनवाई का दिन 27 जून तय करते हुए अल्पेश ठाकोर और विधानसभा अध्यक्ष राजेंद्र त्रिवेदी को नोटिस जारी किया है. अल्पेश ने उनकी और ठाकोर समाज की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए अप्रेल 2019 को कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता और विभिन्न पदों से इस्तीफा दे दिया था.

कांग्रेस से इस्तीफा दे चुके राधनपुर के विधायक अल्पेश ठाकोर की विधायकी रद्द करवाने की मांग करते हुए कांग्रेस ने हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल कर दी है. हाईकोर्ट ने सुनवाई का दिन 27 जून तय करते हुए अल्पेश ठाकोर और विधानसभा अध्यक्ष राजेंद्र त्रिवेदी को नोटिस जारी किया है.

गुजरात काग्रेस नेतृत्व ने अचानक अल्पेश ठाकोर विधायक पद से हटाने की मुहिम तेज करते हुए हाईकोर्ट के दरवाजे पर दस्तक दी है. बता दें कि अल्पेश ने उनकी और ठाकोर समाज की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए अप्रेल 2019 को कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता और विभिन्न पदों से इस्तीफा दे दिया था. लेकिन विधायकी छोड़ने से इनकार कर दिया था. तभी से पार्टी नेता उनकी विधायकी रद्द करने की मांग कर रहे हैं लेकिन विधानसभा अध्यक्ष ने अभी तक इस पर निर्णय नहीं लिया है.

अल्पेश के इस्तीफे के दो सप्ताह बाद कांग्रेस विधायक अश्विन कोटवाल और बल्देव ठाकोर ने राज्य विधानसभा के सचिव डी.एम. पटेल को एक ज्ञापन देकर मांग की थी कि अल्पेश ने कांग्रेस की सदस्यता से त्यागपत्र देने के बाद भी वे विधायक पद पर बने हुए हैं.

इस अनुशासनहीनता के लिए अल्पेश ठाकोर को विधायकी से हटा दिया जाना चाहिए. भाजपा में जाने की तैयारी अल्पेश ठाकोर अपने साथियों के साथ दलबदल कर भाजपा प्रवेश की तैयारी में हैं. आगामी 3-4 जुलाई को गृहमंत्री अमित शाह अहमदाबाद दौरे पर रहेंगे.

गृहमंत्री की सभा में वे भाजपा ज्वाइन कर सकते हैं. इसी अवसर पर कांग्रेस नेतृत्व से असंतुष्ट कम से कम दस विधायक भी दलबदल कर भाजपा में शामिल हो सकते हैं.

Web Title: Gujarat: Congress moves Gujarat High Court, Seeks Expulsion of its MLA Alpesh Thakor

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे