गुजरात: भाजपा सांसद और विधायक ने बिलकिस बानो गैंगरेप दोषी के साथ साझा किया मंच, तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा ने साधा निशाना

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: March 27, 2023 03:19 PM2023-03-27T15:19:37+5:302023-03-27T15:28:39+5:30

गुजरात में भाजपा सांसद जसवंत सिंह भाभोर और विधायक शैलेश भाभोर ने बिलकिस बानो गैंगरेप मामले में दोषी शैलेश भट्ट के साथ मंच साझा किया। जिसका तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा ने तीखा विरोध किया है।

Gujarat: BJP MP and MLA shared stage with Bilkis Bano gangrape convict, Trinamool MP Mahua Moitra targeted | गुजरात: भाजपा सांसद और विधायक ने बिलकिस बानो गैंगरेप दोषी के साथ साझा किया मंच, तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा ने साधा निशाना

फाइल फोटो

Highlightsगुजरात भाजपा के सांसद-विधायक ने बिलकिस गैंगरेप के दोषी के साथ किया मंच साझाभाजपा सांसद जसवंत सिंह भाभोर और विधायक शैलेश भाभोर के मंच पर था दोषी शैलेश भट्टतृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा ने इसका तीखा विरोध करते हुए ट्विटर पर साझा की मंच की तस्वीर

दिल्ली:गुजरात में भारतीय जनता पार्टी के सांसद और विधायक ने एक कार्यक्रम में बिलकिस बानो गैंगरेप और हत्या के दोषी के साथ मंच साझा किये जाने से भारी विवाद खड़ा हो गया है। जानकारी के अनुसार बीते शनिवार को भाजपा सांसद जसवंत सिंह भाभोर और विधायक शैलेश भाभोर के साथ मंच पर बिलकिस बानो गैंगरेप मामले में दोषी शैलेश भट्ट भी मौजूद था।

इस पूरे मामले में सबसे दिलचस्प बात यह है कि दोषी भट्ट जिस कार्यक्रम में भाजपा सांसद और विधायक के साथ नजर आया वो कोई निजी नहीं बल्कि सरकारी कार्यक्रम था और गुजरात सरकार द्वारा चलाये जा रहे 'हर घर जल योजना' से संबंधित कार्यक्रम था।

जसवंत सिंह दादोह संसदीय क्षेत्र से भाजपा के सांसद हैं, वहीं शैलेश भाभोर लिमखेड़ा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के चुने गये विधायक हैं। तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने भाजपा सांसद और विधायक द्वारा सरकारी कार्यक्रम में गैंगरेप को दोषी द्वारा मंच साझा किये जाने की तस्वीर ट्विटर पर शेयर करते हुए कहा, “बिलकिस बानो के बलात्कारी ने गुजरात भाजपा के सांसद और विधायक के साथ मंच साझा किया। मैं इन राक्षसों को वापस जेल में देखना चाहता हूं और चाबी फेंक देना चाहती हूं। और मैं चाहती हूं कि ये शैतानी सरकार जो न्याय के इस उपहास की सराहना करती है, सत्ता से बाहर हो जाए।"

मालूम हो कि साल 2002 में हुए गोधरा दंगे के वक्त 11 अपराधियों ने बिलकिस बानो के साथ गैंगरेप किया और उसके परिवार के सात लोगों की हत्या कर दी थी। इस मामले में सभी 11 आरोपियों को साल 2008 में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी लेकिन बीते 15 अगस्त 2022 को गुजरात सरकार ने नियमों के तहत रिहाई दे दी थी।

गैंगरेप दोषियों को गुजरात सरकार द्वारा रिहा किये जाने के फैसले को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में कई याचिकाएं दायर की गईं। इन याचिकाकर्ताओं में तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा भी शामिल हैं। बिलकिस मामले में दायर हुई विभिन्न याचिकाओं पर चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस पीएस नरसिम्हा और जस्टिस जेबी पारदीवाला की बेंच ने बिलकिस बानो को आश्वासन दिया था कि सभी याचिकाओं पर सुनवाई के लिए जल्द नई बेंच बनाई जाएगी। सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस केएम जोसेफ और जस्टिस बीवी नागरत्ना की बेंच आज 27 मार्च को इस मामले की सुनवाई करेगी। 

Web Title: Gujarat: BJP MP and MLA shared stage with Bilkis Bano gangrape convict, Trinamool MP Mahua Moitra targeted

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे