गुजरात: भाजपा विधायक जुआ खेलने और शराब रखने के मामले में गिरफ्तार

By भाषा | Updated: July 2, 2021 01:13 IST2021-07-02T01:13:51+5:302021-07-02T01:13:51+5:30

Gujarat: BJP MLA arrested for gambling and possessing liquor | गुजरात: भाजपा विधायक जुआ खेलने और शराब रखने के मामले में गिरफ्तार

गुजरात: भाजपा विधायक जुआ खेलने और शराब रखने के मामले में गिरफ्तार

गोधरा (गुजरात), एक जुलाई गुजरात में भाजपा विधायक केसरी सिंह सोलंकी और 25 अन्य को पंचमहल जिला पुलिस ने बृहस्पतिवार को जुआ खेलने और शराब रखने के आरोप में गिरफ्तार किया।

सोलंकी राज्य के खेड़ा जिले के मातर विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं।

स्थानीय अपराध शाखा के निरीक्षक राजदीप सिंह जडेजा ने बताया कि पंचमहल पुलिस ने जिले के पावागढ़ कस्बे के निकट एक रिजॉर्ट में बृहस्पतिवार रात छापेमारी की और विधायक को 25 अन्य लोगों के साथ पकड़ लिया।

अधिकारी ने कहा, ‘‘ हमने सोलंकी और 25 अन्य को जुआ खेलते हुए पाया। हमने उनके पास से शराब की बोतलें भी बरामद कीं। आगे की जांच जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gujarat: BJP MLA arrested for gambling and possessing liquor

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे