GSEB Gujarat Board SSC Result 2018: इंतजार खत्म, 28 मई को आएंगे गुजरात बोर्ड 10वीं/SSC के नतीजे, gseb.org पर करें चेक

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: May 23, 2018 07:26 PM2018-05-23T19:26:24+5:302018-05-23T19:26:24+5:30

GSEB Gujarat Board SSC Result 2018: गुजरात बोर्ड 12वीं के साइंस के रिजल्ट के बाद गुजरात स्टेट सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन स्टेट बोर्ड (GSEB) ने 10वीं कक्षा के रिजल्ट की डेट तय (Gujarat 10th Class Result 2018) कर दी है। यह रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट gseb.org पर देख सकते हैं।

GSEB SSC Result 2018: gseb.org, Gujarat Board 10th Results 2018 SSC Results 2018 will announce on 28 May | GSEB Gujarat Board SSC Result 2018: इंतजार खत्म, 28 मई को आएंगे गुजरात बोर्ड 10वीं/SSC के नतीजे, gseb.org पर करें चेक

GSEB 10th Result 2018|gseb.org| Gujarat Board SSC Result 2018

गुजरात 23 मई: गुजरात बोर्ड 12वीं के साइंस के रिजल्ट के बाद गुजरात स्टेट सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन स्टेट बोर्ड (GSEB) ने कक्षा 10वीं के रिजल्ट जारी होने की तारीख की घोषणा कर दी है। ताजा खबरों के मुताबिक गुजरात बोर्ड 10वीं कक्षा के रिजल्ट (Gujarat 10th Class Result 2018) 28 मई को जारी करेगा। यह रिजल्ट सुबह 8 बजे जारी किए जाएंगे। ऐसे में छात्र रिजल्ट की पूरी तरह से तैयारी कर लें। छात्र रिजल्ट (Gujarat Board Result 2018 / GSEB Results 2018) बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट gseb.org पर जाकर आसानी से देख सकते हैं। इससे पहले बोर्ड ने 10 मई को  कक्षा 12वीं के साइंस विषय के परिणाम की घोषणा की थी। 

हर साल इस महीने में आयोजित होते हैं (GSEB) गुजरात बोर्ड 10वीं के एग्जाम

गुजरात बोर्ड का गठन 'गुजरात माध्यमिक शिक्षा अधिनियम 1972 के तहत किया गया था। गुजरात माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (जीएसईबी) राज्य सरकार की एक शैक्षिक बोर्ड है जो राज्य की माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा  के कार्यों के संचालित करता है। बता दें कि पिछले साल यानी 2017 जीएसईबी कक्षा 10वीं/SSC के परिणाम 29 मई को घोषित किया गया था। इस वर्ष करीब 8 लाख छात्रों ने जीएसईबी एसएससी परीक्षा में शामिल थे। बोर्ड के 10वीं/SSC की परीक्षाएं 12 मार्च से शुरू हुई थी जो 23 मार्च तक चलीं थी। रिपोट्स के मुताबिक पिछले साल लगभग 7 लाख 75 हजार से अधिक छात्र गुजरात बोर्ड एसएससी परीक्षा दिये थे और इसमें लगभग 5 लाख 27 हजार से अधिक छात्र पास हुए थे। यानी 68.24% फीसदी छात्र पास हुए थे। 

रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट पर रिजल्ट ऐसे करें चेक (GSEB Gujarat Board Result 2018

- छात्र बोर्ड की वेबसाइट gseb.org को लॉग इन करें। 
- स्क्रीन पर जीएसईबी कक्षा 10वीं/SSC के रिजल्ट 2018 (GSEB SSC 10th Result 2018)के लिंक पर क्लिक करें। 
- अपना रोन नंबर और नाम दर्ज करें। 
- सब्मिट पर क्लिक करें। 
- अपने रिजल्ट (10th Result 2018 Gujarat Board) डाउनलोड करें व प्रिंट आउट निकाल लें। 

English summary :
GSEB Gujarat Board Result 2018: Gujarat Secondary and Higher Secondary Education Board, GSEB 10th/ssc Result 2018 expected in 28 may on gseb.org. Gujarat Secondary and Higher Secondary Education Board students can have a sign of relief soon and plan for their future endeavours after viewing their board results 2018 of class 10th on GSEB official website gseb.org.


Web Title: GSEB SSC Result 2018: gseb.org, Gujarat Board 10th Results 2018 SSC Results 2018 will announce on 28 May

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे