GSEB SSC Result 2018: कल जारी होंगे गुजरात बोर्ड 10वीं के नतीजे, इन आसान स्टेप्स से देखें रिजल्ट

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: May 27, 2018 08:47 PM2018-05-27T20:47:30+5:302018-05-27T20:47:30+5:30

GSEB SSC Result 2018: गुजरात बोर्ड के कक्षा 10वीं (GSEB class 10 Result 2018) के छात्र रिजल्ट की तारीख को लेकर परेशान न हो। क्योंकि गुजरात सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड कल कक्षा 10वीं की परीक्षाओं के परिणाम जारी करेगा। छात्र अपने रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट gseb.org पर जाकर चेक कर सकते हैं। यह रिजल्ट सुबह 8 बजे जारी किया जाएगा।

GSEB SSC Result 2018: gseb. org, Gujarat board Class 10th Result 2018 to be declared Tomorrow | GSEB SSC Result 2018: कल जारी होंगे गुजरात बोर्ड 10वीं के नतीजे, इन आसान स्टेप्स से देखें रिजल्ट

GSEB SSC Result 2018 | Gujarat Board class 10 Result 2018

अहमदाबाद 27 मई: गुजरात बोर्ड (Gujarat Secondary and Higher Secondary Education Board) के कक्षा 10वीं के छात्र रिजल्ट की तारीख को लेकर परेशान न हो। क्योंकि गुजरात सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड (GSEB) कल कक्षा 10वीं (Gujarat Board class 10 Result 2018) की परीक्षाओं के परिणाम जारी करेगा। इसकी  सूचना बोर्ड के अधिकारियों ने पहले ही दे दी थी। ऐसे में छात्र कन्फ्यूज ने हो। जी हां, गुजरात बोर्ड के 28 मई को गुजरात बोर्ड 10वीं (GSEB SSC Result 2018) के नतीजे घोषित होंगे। छात्र अपने रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट gseb.org पर जाकर चेक कर सकते हैं। यह रिजल्ट सुबह 8 बजे जारी किया जाएगा।

वहीं, बोर्ड ने 12वीं के नतीजे की तारीख तय नहीं की है। सूत्रों के मुताबिक जल्द ही रिजल्ट की तारीख की घोषणा कर सकती है। बता दें कि इस साल गुजरात सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड ने कक्षा 10वीं (GSEB SSC Result 2018) की परीक्षा 12 मार्च से शुरू कराई थी जो 23 मार्च तक आयोजित कराई गई। हाला     

बता दें कि पिछले साल यानी 2017 जीएसईबी कक्षा 10वीं/SSC के परिणाम 29 मई को घोषित किया गया था। इस वर्ष करीब 8 लाख छात्रों ने जीएसईबी एसएससी परीक्षा में शामिल थे। बोर्ड के 10वीं/SSC की परीक्षाएं 12 मार्च से शुरू हुई थी जो 23 मार्च तक चलीं थी। रिपोट्स के मुताबिक पिछले साल लगभग 7 लाख 75 हजार से अधिक छात्र गुजरात बोर्ड एसएससी परीक्षा दिये थे और इसमें लगभग 5 लाख 27 हजार से अधिक छात्र पास हुए थे। यानी 68.24% फीसदी छात्र पास हुए थे। 

GSEB Gujarat SSC Board Result 2018 का रिजल्ट ऐसे करें चेक 
1. सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट jgseb.org पर जाएं।
2. फिर रिजल्ट सेक्शन पर क्लिक करें।
3. उसके बाद कक्षा 10वीं (GSEB Gujarat Board 10th (SSC) Results 2018) के लिंक पर क्लिक करें।
4. अब अपना रोल नम्‍बर और रजिस्‍ट्रेशन नम्‍बर दर्ज करें।
5. सब्मिट का बटन दबाने के बाद आपका रिजल्‍ट पेज पर आ जाएगा।   

गुजरात बोर्ड GSEB के बारे में 
गुजरात बोर्ड का गठन 'गुजरात माध्यमिक शिक्षा अधिनियम 1972 के तहत किया गया था। गुजरात माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (जीएसईबी) राज्य सरकार की एक शैक्षिक बोर्ड है जो राज्य की माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा  के कार्यों के संचालित करता है। बोर्ड की मुख्य जिम्मेदारियों में शिक्षाविद, परीक्षाएं और अनुसंधान और विकास शामिल हैं। बोर्ड गुजरात राज्य में उच्च माध्यमिक और माध्यमिक विद्यालयों के पंजीकरण और प्रशासन के लिए जिम्मेदार है। गुजरात राज्य में यह बहुत लोकप्रिय बोर्ड है। यह राज्य स्तरीय परीक्षा आयोजित करता है।

English summary :
GSEB Gujarat Board Class 10th Results 2018: Gujarat Secondary and Higher Secondary Education Board (GSEB) is expected to announce Gujarat Board SSC Results 2018 also known as GSEB class 10th Results tomorrow on 28th May, on it's official website gseb. org. Students who gave their Board Exams through GSEB Gujarat Board can view their GSEB SSC/class 10th board result 2018 after Gujarat Secondary and Higher Secondary Education Board will declare the result on gseb. org.


Web Title: GSEB SSC Result 2018: gseb. org, Gujarat board Class 10th Result 2018 to be declared Tomorrow

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे