गुजरात में ग्रेनेड फटा, एक व्यक्ति और उसकी बेटी की मौत

By भाषा | Published: September 1, 2021 02:46 PM2021-09-01T14:46:01+5:302021-09-01T14:46:01+5:30

Grenade explodes in Gujarat, one man and his daughter killed | गुजरात में ग्रेनेड फटा, एक व्यक्ति और उसकी बेटी की मौत

गुजरात में ग्रेनेड फटा, एक व्यक्ति और उसकी बेटी की मौत

गुजरात के अरावली जिले में विस्फोट होने से एक व्यक्ति और उसकी बेटी की मौत हो गई। एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि फॉरेंसिक जांच में पता चला कि घटना हथगोला फटने के कारण हुई है जिसके बाद पुलिस ने इस मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है। विशेष अभियान समूह के पुलिस निरीक्षक जे पी भारवाड़ ने बताया कि अरावली जिले के शमलाजी तालुका के गोधकुल्ला गांव में एक घर में 28 अगस्त को शक्तिशाली विस्फोट हुआ जिसमें रमेश फानेजा (30) की मौत हो गई जबकि तीन अन्य परिजन घायल हो गए। फानेजा की दो वर्षीय बेटी की उपचार के दौरान अगले दिन मौत हो गई, उनकी पत्नी और दूसरी बेटी का अस्पताल में उपचार चल रहा है। अधिकारी ने बताया, ‘‘फॉरेंसिक विश्लेषण में पता चला कि विस्फोट हथगोले की वजह से हुआ। फानेजा अपने घर में किसी औजार की मदद से उसकी पिन निकालने की कोशिश कर रहे थे।’’ भारवाड़ ने बताया, ‘‘हमारी प्रारंभिक जांच में पता चला कि फानेजा और उनके एक मित्र को कुछ महीने पहले एक पोखर के निकट हथगोला मिला था। तब से यह फानेजा के पास ही था। हमने इस संबंध में फानेजा और उनके मित्र के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। आगे की पूछताछ के लिए फानेजा के मित्र को हिरासत में लिया गया है।’’ अरावली के पुलिस अधीक्षक संजय खरत ने बताया कि पुलिस को एक तस्वीर मिली है जिसमें फानेजा हथगोले को कमर से बांधा हुआ नजर आ रहा है।’’ उन्होंने कहा कि यह पता लगाने के लिए विस्तृत जांच शुरू की गई है कि आखिर हथगोला आया कहां से और फानेजा ने इसे क्यों रखा था, इसके पीछे उनका क्या इरादा था। उन्होंने कहा, ‘‘क्षेत्र के कई युवा सेना और अर्द्धसैन्य बलों में हैं। इनमें से कुछ फानेजा के मित्र हैं। हमें उनके मोबाइल फोन और सोशल मीडिया अकाउंट पर ऐसी तस्वीरें मिली हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Grenade explodes in Gujarat, one man and his daughter killed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Special Operations Group