पठानकोट: सेना के गेट के पास ग्रेनेड ब्लास्ट, सभी चेक पोस्ट को किया गया हाई अलर्ट

By रुस्तम राणा | Published: November 22, 2021 07:41 AM2021-11-22T07:41:16+5:302021-11-22T07:45:18+5:30

सूत्रों के मुताबिक यह ग्रेनेड आर्मी स्टेशन के गेट के पास किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा फेंका गया था, जो बाइक में सवार था। यह पूरी घटना उस दौरान घटी जब पास ही विवाह समारोह का आयोजन चल रहा था। 

Grenade blast near Army's gate in Pathankot, all check-posts put on high alert | पठानकोट: सेना के गेट के पास ग्रेनेड ब्लास्ट, सभी चेक पोस्ट को किया गया हाई अलर्ट

पठानकोट, पंजाब

Highlightsइस ब्लास्ट में किसी के हताहत होने की खबर नहींपुलिस घटना की कर रही है जाँच, सभी चेक पोस्ट अलर्ट

पठानकोट: धीरापुल के निकट भारतीय सेना के त्रिवेणी गेट के पास ग्रेनेड ब्लास्ट हुआ है। यह ब्लास्ट सोमवार की तड़के हुआ है, जिसके सभी चेक पोस्ट को हाई अलर्ट कर दिया दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक यह ग्रेनेड आर्मी स्टेशन के गेट के पास किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा फेंका गया था, जो बाइक में सवार था। यह पूरी घटना उस दौरान घटी जब पास ही विवाह समारोह का आयोजन चल रहा था। 

हालांकि इस ब्लास्ट में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच की कर रही है। उस अज्ञात व्यक्ति की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। पठानकोट की सभी पुलिस चेक पोस्ट को हाई अलर्ट पर रखा गया है। पुलिस ने घटना से ब्लास्ट हुए ग्रेनेड के अवशेष को बरामद कर लिया है। पुलिस की जांच अभी जारी है। 

Web Title: Grenade blast near Army's gate in Pathankot, all check-posts put on high alert

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे