हरित अधिकरण ने उत्तर प्रदेश सरकार से बांदा जिले में अवैध रेत खनन पर रिपोर्ट मांगी

By भाषा | Updated: July 6, 2021 17:04 IST2021-07-06T17:04:02+5:302021-07-06T17:04:02+5:30

Green Tribunal seeks report from Uttar Pradesh government on illegal sand mining in Banda district | हरित अधिकरण ने उत्तर प्रदेश सरकार से बांदा जिले में अवैध रेत खनन पर रिपोर्ट मांगी

हरित अधिकरण ने उत्तर प्रदेश सरकार से बांदा जिले में अवैध रेत खनन पर रिपोर्ट मांगी

नयी दिल्ली, छह जुलाई राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश सरकार को आदेश दिया कि वह बांदा जिले के दो गांवों में अवैध रेत खनन का आरोप लगाने वाली एक अपील पर रिपोर्ट पेश करे।

एनजीटी के अध्यक्ष न्यायमूर्ति आदर्श कुमार गोयल की अगुवाई वाली पीठ ने उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त मुख्य सचिव (खनन) को तीन माह के अंदर रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा। पीठ ने कहा ‘‘उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त मुख्य सचिव, खनन तीन माह के अंदर ई-मेल के माध्यम से अनुपालना रिपोर्ट पेश करें। रिपोर्ट में बांदा जिले के लिए किए गए खनन संबंधी अध्ययन के संबंध में उठाए गए कदमों की जानकारी, डूब क्षेत्र में खनन की स्थिति और निगरानी व्यवस्था के बारे में भी बताएं। ’’

एनजीटी ने बहरहाल, इस मामले में अंतरिम आदेश देने से इंकार कर दिया और इस पर विचार के लिए 11 नवंबर 2021 की तारीख नियत कर दी। साथ ही एनजीटी ने आवेदक को दस्तावेजों का एक सेट उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त मुख्य सचिव, खनन को देने का भी आदेश दिया।

उत्तर प्रदेश के रहने वाले राजकुमार और रामकरण ने बांदा जिले के कांवरा और बेंदाखादर गांवों में अवैध खनन को लेकर यह अपील दायर कर दी। अपील में मेसर्स दुर्गे ट्रेडिंग कंपनी और आशीष कुमार गौतम पर अवैध खनन का आरोप लगाया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Green Tribunal seeks report from Uttar Pradesh government on illegal sand mining in Banda district

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे