ग्रेटर नोएडा का पहला कूड़ा प्रसंस्करण केंद्र लखनावली में शुरू हुआ

By भाषा | Updated: September 22, 2021 01:37 IST2021-09-22T01:37:53+5:302021-09-22T01:37:53+5:30

Greater Noida's first waste processing center started in Lucknow | ग्रेटर नोएडा का पहला कूड़ा प्रसंस्करण केंद्र लखनावली में शुरू हुआ

ग्रेटर नोएडा का पहला कूड़ा प्रसंस्करण केंद्र लखनावली में शुरू हुआ

नोएडा, 21 सितंबर उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने शहर को स्वच्छ बनाने के लिए बड़ी पहल की है। ग्रेटर नोएडा का पहला ‘रेमेडिएशन प्लांट’ (कूड़ा प्रसंस्करण केंद्र) मंगलवार को लखनावली में शुरू हो गया। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ दीपचंद्र ने मंगलवार को इसका शुभारंभ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी दीपचंद ने बताया कि ग्रेटर नोएडा मैं रोजाना करीब 250 टन कूड़ा निकलता है जिसको लखनावली में डंप किया जाता है।

यहां पर तीन लाख टन से अधिक कूड़ा जमा हो चुका है। उन्होंने बताया कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण के निर्देश पर इस कूड़े को निस्तारित करने के लिए रेमेडिएशन प्लांट लगाने का निर्णय लिया गया। रेमेडिएशन प्लांट लगाने के लिए टेंडर के जरिए ब्राजील की कंपनी लारा का चयन किया गया। इस कंपनी ने भारतीय कंपनी एवियन एमरो के साथ मिलकर कूड़ा निस्तारित करने के लिए अनुबंध किया।

दोनों कंपनियों ने मिलकर लखनावली में प्लांट तैयार किया, जिसे मंगलवार से शुरू कर दिया। यहां पर लगी पावर स्कैनर, ट्रॉमेल और वेइंग ब्रिज आदि मशीनों को शुरू किया गया। एसीईओ ने कहा कि शहरीकरण का सबसे बड़ी चुनौती कूड़े का उचित प्रबंधन है। ग्रेटर नोएडा ने इस ओर बड़ा कदम उठाया है। लखनावली में एकत्रित कूड़े का प्रबंधन करना बहुत जरूरी था। मानव स्वास्थ्य के लिए भी यह उपयोगी है।

लखनावली में डंप कूड़े में से किचन वेस्ट को अलग कर खाद बनाया जाएगा जिसका उपयोग प्राधिकरण अपनी बागवानी के लिए भी करेगा। इससे करीब 50 फीसदी कूड़ा खत्म हो जाएगा। शेष 50 फीसदी कूड़े में से प्लास्टिक वेस्ट को अलग कर रीसाइकिलिंग प्लांट को भेज दिया जाएगा।

वहां आरडीएफ (प्रमुखतः प्लास्टिक वेस्ट) से फ्यूल या मल्टी लेयर बोर्ड बनेंगे, जिससे कुर्सी, बेंच, ट्री गार्ड जैसे उत्पाद बन सकेंगे। कंस्ट्रक्शन से जुड़े अवशेष का इस्तेमाल सड़कें बनाने और गड्ढे भरने में हो सकेगा। दो साल में लखनावली में डंप कूड़े को साफ करने की योजना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Greater Noida's first waste processing center started in Lucknow

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे