ग्रेटर नोएडा: आसमान में ‘एलियन जैसी वस्तु’ को देख लोगों के उड़े होश, जांच में निकला ‘आयरन मैन’ के आकार का गुब्बारा

By स्वाति सिंह | Published: October 18, 2020 07:32 AM2020-10-18T07:32:15+5:302020-10-18T07:32:15+5:30

लोगों ने सुबह दनकौर इलाके में आसमान में यह वस्तु देखी, जो बाद में भट्टा परसौल गांव के निकट नहर में गिरी। इसके आस-पास लोगों की भीड़ एकत्र हो गई और कुछ लोगों को लगा कि यह वस्तु “कोई एलियन (दूसरे ग्रह का प्राणी) है।''

Greater Noida: Seeing 'alien-like object' in the sky, people fly away, turns out to be 'Iron Man' shaped balloon | ग्रेटर नोएडा: आसमान में ‘एलियन जैसी वस्तु’ को देख लोगों के उड़े होश, जांच में निकला ‘आयरन मैन’ के आकार का गुब्बारा

ग्रेटर नोएडा: आसमान में ‘एलियन जैसी वस्तु’ को देख लोगों के उड़े होश, जांच में निकला ‘आयरन मैन’ के आकार का गुब्बारा

Highlightsआकाश में उड़ रही एक अजीब सी चीज को देखकर शनिवार को घबरा गए। बाद में पता चला कि यह वस्तु ‘आयरन मैन' के आकार का गुब्बारा था।

नोएडा: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के भट्टा-परसौल गांव में शनिवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब आसमान में एलियन जैसी दिखने वाली ‘आयरन मैन’ की आकृति उड़ती हुई दिखाई दी। जिसके बाद यह आकृति गांव के एक नहर के किनारे जा गिरी और गांव वालों की भीड़ लग गई। एलियन जैसी आकृति को देखने के लिए मौके पर भीड़ इकट्ठी हो गई। हालांकि बाद में इसकी जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस जांच के बाद बताया कि दरअसल वो एक गुब्बारा था, जो कि एक सुपर हीरो की आकृति का था। 

अधिकारियों ने बताया कि लोगों ने सुबह दनकौर इलाके में आसमान में यह वस्तु देखी, जो बाद में भट्टा परसौल गांव के निकट नहर में गिरी। इसके आस-पास लोगों की भीड़ एकत्र हो गई और कुछ लोगों को लगा कि यह वस्तु “कोई एलियन (दूसरे ग्रह का प्राणी) है।''दनकौर के थाना प्रभारी अनिल कुमार पांडे ने बताया कि यह हवा से भरा गुब्बारा था जो बाद में नहर के पास झाड़ियों में फंस गया था।

उन्होंने कहा, ‘‘गुब्बारे का एक हिस्सा नहर के बहते जल को छू रहा था, जिसके कारण गुब्बारा थोड़ा-थोड़ा हिल रहा था।''उन्होंने कहा कि इसकी वजह से कुछ लोगों को यह वस्तु अजीब प्रतीत हो रही थी। पांडे ने कहा कि गुब्बारे में कुछ भी हानिकारक नहीं था, लेकिन अभी यह पता नहीं चल पाया है कि इस गुब्बारे को किसने उड़ाया था।

Web Title: Greater Noida: Seeing 'alien-like object' in the sky, people fly away, turns out to be 'Iron Man' shaped balloon

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे