महान संगीतकार ए आर रहमान की मां का निधन

By भाषा | Updated: December 28, 2020 16:39 IST2020-12-28T16:39:34+5:302020-12-28T16:39:34+5:30

Great musician AR Rahman's mother passes away | महान संगीतकार ए आर रहमान की मां का निधन

महान संगीतकार ए आर रहमान की मां का निधन

चेन्नई, 28 दिसंबर प्रसिद्ध संगीतकार ए आर रहमान की मां करीमा बेगम का सोमवार को निधन हो गया । परिवार के निकटवर्ती सूत्रों ने इसकी जानकारी दी ।

रहमान ने अपने ट्विटर खाते में अपनी मां की तस्वीर साझा की ।

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी एवं द्रमुक अध्यक्ष एम के स्टालिन ने रहमान की मां के निधन पर शोक जताया है ।

पलानीस्वामी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘बीमारी के कारण महान संगीतकार ए आर रहमान की मां करीमा बेगम के निधन की खबर सुन कर दुखी हूं ।’’

मुख्यमंत्री ने रहमान और शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की।

स्टालिन ने कहा कि संगीत के क्षेत्र में रहमान के यहां तह पहुंचने में उनकी मां की ‘‘बड़ी भूमिका’’ थी ।

संगीत के क्षेत्र से जुड़े लोगों ने बेगम के निधन पर शोक जताया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Great musician AR Rahman's mother passes away

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे