ठाणे के एक अपार्टमेंट में लगी आग में दम घुटने से दादी-पोती की मौत

By भाषा | Published: January 17, 2023 04:02 PM2023-01-17T16:02:58+5:302023-01-17T16:04:56+5:30

अधिकारी ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलने के तुरंत बाद स्थानीय दमकलकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और आधे घंटे के भीतर आग पर काबू पा लिया। लेकिन इस दौरान धुएं के कारण दादी और पोती का दम घुटने लगा। अधिकारी के मुताबिक, दोनों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Grandmother and granddaughter die of suffocation in a Thane apartment fire | ठाणे के एक अपार्टमेंट में लगी आग में दम घुटने से दादी-पोती की मौत

ठाणे के एक अपार्टमेंट में लगी आग में दम घुटने से दादी-पोती की मौत

Highlightsशुरुआती जांच में पता चला है कि आग शायद शॉर्ट सर्किट होने की वजह से लगी।दमकलकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और आधे घंटे के भीतर आग पर काबू पा लिया।

ठाणेः महाराष्ट्र के ठाणे जिले में मंगलवार को तड़के एक अपार्टमेंट में आग लगने से 70 वर्षीय एक महिला और उनकी पोती की मौत हो गई। एक दमकल अधिकारी ने यह जानकारी दी। नगर दमकल केंद्र के उप-अधिकारी नामदेव चौधरी ने बताया कि कल्याण शहर के घासबाग इलाके में एक इमारत की तीसरी मंजिल पर स्थित अपार्टमेंट में तड़के करीब साढ़े तीन बजे आग लग गई।

अधिकारी ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलने के तुरंत बाद स्थानीय दमकलकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और आधे घंटे के भीतर आग पर काबू पा लिया। लेकिन इस दौरान धुएं के कारण दादी और पोती का दम घुटने लगा। अधिकारी के मुताबिक, दोनों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

शुरूआती खबरों में कहा जा रहा है कि आग शायद शॉर्ट सर्किट होने की वजह से लगी। स्थानीय पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। 

Web Title: Grandmother and granddaughter die of suffocation in a Thane apartment fire

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे