कोरोना काल में स्वास्थ्यकर्मियों को सरकार ने दी राहत, 50 लाख रुपये की बीमा योजना को सितंबर तक बढ़ाया

By भाषा | Published: June 21, 2020 06:14 AM2020-06-21T06:14:58+5:302020-06-21T06:14:58+5:30

50 लाख रुपये की बीमा योजना के तहत केंद्र और राज्य सरकारों के तहत आने वाले अस्पतालों में काम करने वाले डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिक्स, सफाई कर्मचारी और अन्य लोग बीमा योजना के दायरे में आते हैं। 

Govt extends Rs 50 lakh insurance scheme for healthcare providers till September | कोरोना काल में स्वास्थ्यकर्मियों को सरकार ने दी राहत, 50 लाख रुपये की बीमा योजना को सितंबर तक बढ़ाया

PPE किट पहनते मेडिकल स्टाफ (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsस्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा संचालित राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया कोष के माध्यम से इस योजना को वित्त पोषित किया गया है।देश में लगातार नौवें दिन कोरोना वायरस संक्रमण के 10 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं।

नई दिल्ली: सरकार ने लगभग 22 लाख स्वास्थ्यकर्मियों के लिये 50 लाख रुपये की बीमा योजना को तीन महीने के लिये सितंबर तक बढ़ा दिया है। एक आधिकारिक बयान में इसकी जानकारी दी गयी। न्यू इंडिया एश्योरेंस द्वारा लागू की गयी यह योजना 30 जून 2020 को समाप्त हो रही थी। चूंकि अभी तक कोरोना वायरस महामारी से कोई राहत नहीं मिल पायी है, इस योजना को तीन महीने के लिये बढ़ाया गया है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मार्च में 1.70 लाख करोड़ रुपये के प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के तहत इस योजना की घोषणा की थी। बयान में कहा गया कि सरकारी अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों में स्वास्थ्य कर्मियों के लिये बीमा योजना 30 मार्च 2020 से प्रभावी है। इस योजना को सितंबर तक बढ़ा दिया गया है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (फाइल फोटो)
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (फाइल फोटो)

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा संचालित राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया कोष के माध्यम से इस योजना को वित्त पोषित किया गया है। केंद्र और राज्य सरकारों के तहत आने वाले अस्पतालों में काम करने वाले डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिक्स, सफाई कर्मचारी और अन्य लोग बीमा योजना के दायरे में आते हैं। 

कोविड-19: भारत में एक दिन में संक्रमण के सर्वाधिक 14,516 मामले सामने आए, कुल संख्या चार लाख के करीब

भारत में शनिवार (20 जून) को कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 14,516 नए मामलों के सामने आने के साथ देश में संक्रमितों की कुल संख्या 3,95,048 पर पहुंच गई है। जून माह में ही दो लाख से अधिक संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, संक्रमण से मौत के 375 नए मामलों के साथ मृतकों का आंकड़ा 12,948 हो गया है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे 9,120 लोगों के ठीक होने के बाद संक्रमण से उबर चुके लोगों की कुल संख्या 2,13,830 हो गई है। जबकि 1,68,269 मरीजों का अब भी इलाज चल रहा है। एक रोगी देश छोड़कर जा चुका है। एक अधिकारी ने कहा, ‘‘इस तरह अब तक करीब 54.12 फीसदी मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।’’ संक्रमण के कुल मामलों में विदेशी भी शामिल हैं।

(प्रतीकात्मक तस्वीर)
(प्रतीकात्मक तस्वीर)

देश में लगातार नौवें दिन संक्रमण के 10 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं। गत एक जून से 20 जून के बीच देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण के दो लाख से अधिक मामले सामने आए हैं।

मंत्रालय ने कहा कि संक्रमण के कारण मौत के 70 फीसदी से अधिक मामलों में मरीज अन्य बीमारियों से भी ग्रस्त थे। मंत्रालय ने कहा कि सरकारी प्रयोगशालाओं की संख्या बढ़कर 715 हो गई है जबकि निजी प्रयोगशालाओं की संख्या 259 की गई है। अबतक कुल 66,16,496 लोगों के नमूनों की जांच की जा चुकी है। बीते 24 घंटे में 1,89,869 नमूनों की जांच की गई हैं। 

Web Title: Govt extends Rs 50 lakh insurance scheme for healthcare providers till September

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे