कर्नाटक के राज्यपाल ने कोविड-19 रोधी टीके की दूसरी खुराक ली

By भाषा | Published: April 15, 2021 03:29 PM2021-04-15T15:29:27+5:302021-04-15T15:29:27+5:30

Governor of Karnataka takes second dose of anti-Kovid-19 vaccine | कर्नाटक के राज्यपाल ने कोविड-19 रोधी टीके की दूसरी खुराक ली

कर्नाटक के राज्यपाल ने कोविड-19 रोधी टीके की दूसरी खुराक ली

बेंगलुरु, 15 अप्रैल कर्नाटक के राज्यपाल वजुभाई वाला ने बृहस्पतिवार को यहां कोरोना वायरस रोधी टीके की दूसरी खुराक लगवाई।

राज भवन द्वारा जारी किये गए संदेश के मुताबिक, केसी सामान्य अस्पताल में चिकित्सा अधीक्षक डॉ. बी आर वेंकटसहाय की निगरानी में नर्स वेधा ने राज्यपाल को कोविशील्ड टीके की दूसरी खुराक लगाई।

राज्यपाल ने टीके की पहली खुराक दो मार्च को ली थी।

बाद में संवाददाताओं से बात करते हुए वजुभाई वाला ने लोगों से खुद को कोरोना वायरस से बचाने के लिये ऐहतियाती उपाय के तौर पर टीके लगवाने का अनुरोध किया।

उन्होंने कहा, “भारत को कोविड मुक्त बनाने के लिये 45 साल से ज्यादा उम्र के प्रत्येक व्यक्ति को अनिवार्य रूप से टीका लगवाना चाहिए।”

राज्यपाल ने लोगों से राज्य सरकार द्वारा लागू हाथों को धोना, , मास्क लगाने और सामाजिक दूरी कायम रखने जैसे नियम और निर्देशों का पालन करने का भी अनुरोध किया।

उन्होंने कोविड के खिलाफ जंग में वैज्ञानिकों और चिकित्सा समुदाय के लोगों के योगदान की सराहना की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Governor of Karnataka takes second dose of anti-Kovid-19 vaccine

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे