राज्यपाल मिश्र ने कोविड-19 का टीका लगवाया

By भाषा | Published: March 1, 2021 04:38 PM2021-03-01T16:38:14+5:302021-03-01T16:38:14+5:30

Governor Mishra vaccinated Kovid-19 | राज्यपाल मिश्र ने कोविड-19 का टीका लगवाया

राज्यपाल मिश्र ने कोविड-19 का टीका लगवाया

जयपुर, एक मार्च राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने सोमवार को यहां राजभवन में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए टीके की पहली खुराक लगवाई।

एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सुधीर भंडारी की देख-रेख में राज्यपाल को टीका लगाया गया।

टीका लगवाने के बाद राज्यपाल मिश्र ने अल्प समय में ही संपूर्ण मानकों एवं निर्धारित प्रक्रिया का पालन करते हुए सफलतापूर्वक टीका विकसित करने के लिए वैज्ञानिकों का आभार प्रकट किया।

उन्होंने अपील की है कि कोविड-19 टीका लगवाने के लिए चरणबद्ध तरीके से निर्धारित पात्र व्यक्ति बगैर किसी संकोच तय समय पर टीके की दोनों खुराक लगवाएं।

उल्लेखनीय है कि राजस्थान में कोविड-19 टीकाकरण के दूसरे चरण की शुरुआत सोमवार को हुई। इस नए चरण में सरकारी अस्पतालों के साथ निजी अस्पतालों में भी टीका लगवाया जा सकेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Governor Mishra vaccinated Kovid-19

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे