एथलीट की नौकरी को लेकर राज्यपाल ने महाराष्ट्र सरकार की आलोचना की

By भाषा | Updated: February 4, 2021 17:53 IST2021-02-04T17:53:58+5:302021-02-04T17:53:58+5:30

Governor criticizes Maharashtra government for athlete's job | एथलीट की नौकरी को लेकर राज्यपाल ने महाराष्ट्र सरकार की आलोचना की

एथलीट की नौकरी को लेकर राज्यपाल ने महाराष्ट्र सरकार की आलोचना की

मुंबई, चार फरवरी महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोशियारी ने लंबी दूरी की धाविका और एशियाई खेलों में पदक जीतने वाली कविता राउत को नौकरी नहीं देने के लिए राज्य सरकार पर निशाना साधा और कहा कि कहीं न कहीं कुछ गड़बड़ है।

कुछ मुद्दों पर पहले भी महा विकास आघाडी (एमवीए) सरकार की आलोचना कर चुके राज्यपाल ने नासिक जिले में बुधवार को एक कार्यक्रम के दौरान यह टिप्पणी की।

राज्यपाल की टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने बृहस्पतिवार को संवाददाताओं से कहा कि इस पर वह सूचना जुटाएंगे और अगर कोई समस्या है तो एमवीए की सरकार उस पर जरूर गौर करेगी।

राउत (नासिक की रहने वाली) उन आठ खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्हें राज्य सरकार ने 2016 में नौकरी की पेशकश की थी।

कोशियारी ने कहा कि राउत के पास देहरादून में ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन में नौकरी है।

राज्यपाल ने कहा, ‘‘लेकिन वह अपने गांव में रहना चाहती हैं और वहां सेवा देना चाहती है। मैंने खेल मंत्री (सुनील केदार) को पत्र लिखा। उन्होंने मुझे कहा कि वह कविता को नौकरी देंगे।’’

उन्होंने कहा कि लेकिन राउत कह रही हैं कि उन्हें अभी तक नौकरी नहीं मिली।

कोशियारी ने कहा, ‘‘राज्यपाल ने इस बारे में बात की, मंत्री ने भी इस बारे में कहा (नौकरी देने के लिए)। लेकिन अब तक उन्हें नौकरी नहीं मिली है। इसलिए कहीं न कहीं कुछ गड़बड़ है।’’

उन्होंने राउत को नौकरी मिलने का आश्वासन दिया।

इस बीच उपमुख्यमंत्री और महाराष्ट्र के वित्त मंत्री अजित पवार ने कहा कि राज्य सरकार पहले भी खिलाड़ियों को नौकरी दे चुकी है।

पवार ने कहा, ‘‘अब राज्यपाल जो बोल रहे हैं वह उनका अधिकार है। लेकिन मैं जानकारी लूंगा। अगर कहीं कोई समस्या है तो महाविकास आघाडी में मुख्यमंत्री (उद्धव ठाकरे) हों, मैं होऊं, केदार (खेल मंत्री) हों या अदिति (तटकरे), हम इस पर गौर करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Governor criticizes Maharashtra government for athlete's job

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे