राज्‍यपाल आंनदीबेन पटेल ने 5100 किमी पैदल परिक्रमा की शुरुआत की

By भाषा | Updated: December 15, 2020 18:56 IST2020-12-15T18:56:36+5:302020-12-15T18:56:36+5:30

Governor Anandiben Patel started the 5100 km walk round. | राज्‍यपाल आंनदीबेन पटेल ने 5100 किमी पैदल परिक्रमा की शुरुआत की

राज्‍यपाल आंनदीबेन पटेल ने 5100 किमी पैदल परिक्रमा की शुरुआत की

लखनऊ, 15 दिसंबर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मंगलवार को राजभवन से ‘अतुल्य गंगा परियोजना’ के अंतर्गत प्रयागराज से आज से शुरू होकर 10 अगस्त, 2021 तक चलने वाली 5100 किलोमीटर लंबी पैदल परिक्रमा की ऑनलाइन शुरुआत की।

राजभवन से जारी बयान के अनुसार, इस मौके पर राज्‍यपाल ने कहा, ''गंगा नदी हमारे देश व हमारी संस्कृति की पहचान व अमूल्य धरोहर है और जीवन दायिनी गंगा भारत की संस्कृति, आध्यात्मिक चिन्तन, जलवायु और अर्थव्यवस्था सभी पर अपनी अमिट छाप छोड़ती है।''

उन्होंने कहा कि गंगा के दोनों तटों पर पौधारोपण करती हुई गांवों और शहरों से गुजरने वाली भारत की सबसे लंबी पदयात्रा से देश में गंगा सहित सभी नदियों और पर्यावरण संरक्षण के लिए एक नई ऊर्जा का संचार होगा। साथ ही इस यात्रा से गंगा संरक्षण के प्रति लोगों में जागरूकता व सहभागित भी बढ़ेगी।

आनंदीबेन पटेल ने गंगा की परिक्रमा के लिए सेना के पूर्व अधिकारियों, संरक्षक मंडल के सभी सदस्यों एवं सहयोगी संगठनों के प्रयासों की सराहना की।

इस अवसर पर कर्नल मनोज केश्वर, लेफ्टिनेंट कर्नल हेम लोहुमी, सैन्य अभियन्ता गोपाल शर्मा, हीरेन भाई एवं योगेश शुक्ला ऑनलाइन जुड़े हुए थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Governor Anandiben Patel started the 5100 km walk round.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे